scriptखिड़की तोड़ भाजपा नेता के घर में घुसी चोर गैंग, 12 लाख नकद व जेवरात ले उड़े | crime | Patrika News
सागर

खिड़की तोड़ भाजपा नेता के घर में घुसी चोर गैंग, 12 लाख नकद व जेवरात ले उड़े

सुबह परिवार के सदस्यों की सूचना के बाद कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और एफएसएल व डॉग स्क्वॉड की टीम को बुलाया।

सागरDec 20, 2024 / 04:57 pm

Rizwan ansari

sagar

sagar

कोतवाली थाना क्षेत्र के तिलकगंज में एक भाजपा नेता के घर चोर गैंग ने सेंधमारी कर दी। चोर खिड़की तोड़ घर के अंदर घुसे और अलमारी का लॉक तोड़कर उसमें रखे करीब 12 लाख रुपए नकद व सोने-चांदी के जेवरात चुरा ले गए। सुबह परिवार के सदस्यों की सूचना के बाद कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और एफएसएल व डॉग स्क्वॉड की टीम को बुलाया। पुलिस ने एफएसएल टीम के सहयोग से साक्ष्य एकत्रित किए हैं। वहीं अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
कमरे का दरवाजा अंदर से लॉक किया
चोर इतने शातिर थे कि उन्होंने घर में घुसने के साथ ही कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया, जिससे यदि परिवार के किसी सदस्य की नींद भी खुल जाए तो वह कमरे के अंदर न आ सके और वह खिड़़की के सहारे भाग सकें। दयानंद वार्ड पार्षद सविता साहू के पति भाजपा नेता जिनेश साहू ने बताया कि बुधवार की रात वह परिवार के साथ घर के प्रथम तल पर सो रहे थे। सुबह उठकर नीचे पहुंचे और कमरे का दरवाजा खोला तो पता चला वह अंदर से बंद है। तत्काल घर का मैन गेट खोल पीछे की ओर जाकर देखा तो खिड़की टूटी थी और अंदर पूरा सामान बिखड़ा पड़ा था। इसके बाद तत्काल पुलिस को सूचना दी।
सीसीटीवी में नजर आए 5 चोर
घटना के बाद पुलिस ने जब आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो उसमें चोरों की पूरी गैंग नजर आई है। सभी चेहरे को कपड़े से बांधे हुए थे तो वहीं गैंग के 5 सदस्यों में से 3 हाफ पैंट पहने थे। सीसीटीवी फुटेज के अनुसार घटना बुधवार-गुरुवार की रात डेढ़ से दो बजे के बीच की है। चोरों ने पहले पूरे मोहल्ले में तफरी की और इस दौरान उन्होंने भाजपा नेता के घर के पीछे स्थित उनके छोटे भाई के मकान में सीसीटीवी लगे देख उसके तार भी तोड़े।
2 किलोमीटर दूर मिला बैग
पुलिस ने डॉग स्क्वॉड की मदद से जिनेश साहू के घर पर सर्चिंग की। इसके बाद डॉग घर से करीब 2 किलोमीटर दूर स्थित इमानुअल स्कूल के पास पहाड़ी पर पहुंचा, जहां चोरी हुआ बैग पड़ा मिला। पहाड़ी पर नोटों की गड्डी पर लगे बाइंडिंग टेप, साहू के परिजनों के पासपोर्ट, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, चैकबुक सहित अन्य दस्तावेज पड़े मिले।

Hindi News / Sagar / खिड़की तोड़ भाजपा नेता के घर में घुसी चोर गैंग, 12 लाख नकद व जेवरात ले उड़े

ट्रेंडिंग वीडियो