बदमाशों ने घर में घुसकर गाडिय़ां तोड़ी, फायर भी किया, पीडि़त परिजनों ने सुबह किया चक्काजाम
वारदात से नाराज लोगों ने गुरुवार सुबह कार्रवाई की मांग करते हुए संजय ड्राइव पर चक्काजाम कर दिया। करीब 2 घंटे तक महिला, पुरुष सड़क पर बैठे रहे।
मोतीनगर थाना क्षेत्र के बाघराज वार्ड में बुधवार की रात बदमाशों की फौज ने जमकर उत्पात मचाया। झुंड में पहुंचे बदमाश सीआरपीएफ के जवान के मकान में घुसे और गाडिय़ों में तोडफ़ोड़ की, परिवार के लोगों ने जब विरोध किया तो उनके साथ मारपीट की। इस दौरान एक बदमाश ने फायर किया, जिसमें वहां मौजूद 55 वर्षीय व्यक्ति के पैर को छूते हुए गोली निकल गई। इसके बाद बदमाशों ने हवाई फायर कर भय का माहौल पैदा किया। वारदात से नाराज लोगों ने गुरुवार सुबह कार्रवाई की मांग करते हुए संजय ड्राइव पर चक्काजाम कर दिया। करीब 2 घंटे तक महिला, पुरुष सड़क पर बैठे रहे। सूचना लगते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और कार्रवाई का आश्वासन देकर चक्काजाम समाप्त कराया।
दरअसल बाघराज वार्ड के पंडापुरा में रहने वाले 53 वर्षीय जगदीश पुत्र कड़ोरीलाल पटेल के साथ 2 दिन पहले उन्हीं के मोहल्ले में रहने वाले बदमाश राहुल पटेल ने अड़ीबाजी की थी। उसने रास्ता रोक चाकू की दम पर शराब पीने के लिए रुपए मांगे, उन्होंने रुपए देने से मना किया तो वह छीनकर भाग गया। जगदीश की शिकायत पर पुलिस ने राहुल पटेल पर मामला पंजीबद्ध किया था। इसी बात को लेकर वह नाराज था।
गेट और गाडिय़ां तोड़ीं
सीआरपीएफ जवान की मां 47 वर्षीय आशारानी पत्नी जगदीश पटेल ने मोतीनगर थाना पुलिस से की शिकायत में बताया कि बुधवार रात वह घर में टीवी देख रहीं थीं। चिल्लाने की आवाज सुनकर देवरानी ललिता व वर्षा के साथ बाहर निकली तो मोहल्ले में रहने वाले राहुल पटेल, कार्तिक कोरी अपने साथियों के साथ घर का गेट तोडऩे लगे। हम लोगों ने मना किया तो उन्होंने गाडिय़ां तोडऩा शुरू कर दीं। वह मेरे पति जगदीश व देवर डालचंद पटेल का नाम लेते हुए दरवाजों में लाते मारने लगे। देवर डालचंद समझाने बाहर निकले तो बदमाशों ने उनके साथ मारपीट कर दी। वहीं चक्काजाम पर बैठे जगदीश पटेल ने लोकेश अहिरवार व शिवा अहिरवार के नाम भी बताए हैं।
घटना का वीडियो हुआ वायरल
बुधवार रात बदमाशों के हंगामे का एक वीडियो भी वायरल हुआ है। जिसमें बदमाश गालीगलौंच करते हुए भागते नजर आ रहे हैं। वहीं वीडियो में गोली चलने की आवाज भी सुनाई दे रही है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने घटनास्थल से गोलियों के खाली खोके भी जब्त किए हैं।
2 आरोपी गिरफ्तार
मामले में पुलिस ने राहुल व कार्तिक कोरी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से एक पिस्टल भी बरामद की है। मामले में पड़ताल करते हुए अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
जसवंत सिंह राजपूत, थाना प्रभारी, मोतीनगर
Hindi News / Sagar / बदमाशों ने घर में घुसकर गाडिय़ां तोड़ी, फायर भी किया, पीडि़त परिजनों ने सुबह किया चक्काजाम