शादी, त्योहार पर बाइक चुराने वाला आरोपी गिरफ्तार
मोतीनगर पुलिस ने शातिर बाइक चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी सुरखी थाना क्षेत्र का रहने वाला है, शादी और त्योहारी सीजन पर वह अपने साथियों के साथ शहर में बाइक चोरी करने सक्रिय हो जाता था।
मोतीनगर पुलिस ने शातिर बाइक चोर को गिरफ्तार किया है। सागर. मोतीनगर पुलिस ने शातिर बाइक चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी सुरखी थाना क्षेत्र का रहने वाला है, शादी और त्योहारी सीजन पर वह अपने साथियों के साथ शहर में बाइक चोरी करने सक्रिय हो जाता था। आरोपी को गिरफ्तार करते हुए पुलिस ने चोरी की बाइक बरामद कर ली है। आरोपी से उसके अन्य साथियों के संबंध में पूछताछ कर रही है। पुलिस को उम्मीद है कि अन्य चोरियों का भी खुलासा हो सकता है।
पुलिस के अनुसार 11 जुलाई को भगतसिंह वार्ड निवासी 42 वर्षीय वीरेंद्र पुत्र भैयाराम सिंह ठाकुर ने शिकायत की थी, जिसमें उन्होंने बताया कि 10 जुलाई को बालाजी मंदिर के पास कन्हैया वाटिका में शादी समारोह में शामिल होने गया था। जहां पार्किंग में अपनी बाइक खड़ी की थी, समारोह में शामिल होने के बाद जब वापस लौटा तो पार्किंग में गाड़ी नहीं मिली। वीरेंद्र की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला पंजीबद्ध करते हुए विवेचना में लिया और आरोपी की तलाश शुरू की। पुलिस ने मैरिज गार्डन के साथ आसपास की सड़कों पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। जांच के दौरान मिले साक्ष्यों के आधार पर संदेही चितौरा गांव निवासी 22 वर्षीय अंकित लोधी को अभिरक्षा में लिया और पूछताछ की तो उसने चोरी करना स्वीकार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी की मोटर साइकिल जब्त की।
Hindi News / Sagar / शादी, त्योहार पर बाइक चुराने वाला आरोपी गिरफ्तार