script11 साल का बच्चा जिंदा जला, दरवाजे की कुंडी बाहर से लगी मिली, हत्या की आशंका | crime | Patrika News
सागर

11 साल का बच्चा जिंदा जला, दरवाजे की कुंडी बाहर से लगी मिली, हत्या की आशंका

मकरोनिया थाना के बड़तूमा में सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक 11 साल का बच्चा अपने ही घर में जिंदा जल गया। सुबह जब मृतक का भाई घर पहुंचा तो दरवाजे की कुंडी बाहर से लगी हुई थी

सागरJul 13, 2024 / 04:53 pm

Rizwan ansari

घर के अंदर जला पड़ा सामान

घर के अंदर जला पड़ा सामान

घटना के बाद से रात में साथ घूम रहा संदेही युवक लापता

सागर. मकरोनिया थाना के बड़तूमा में सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक 11 साल का बच्चा अपने ही घर में जिंदा जल गया। सुबह जब मृतक का भाई घर पहुंचा तो दरवाजे की कुंडी बाहर से लगी हुई थी, लेकिन जब उसने दरवाजा खोलकर अंदर झांका तो उसके छोटे भाई का जला हुआ शव बिस्तर पर पड़ा मिला। मामला हत्या का है यह हादसा फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन घटनास्थल को देखने के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच में लिया है और पुलिस हर पहलू पर पड़ताल में जुटी है।
पुलिस के अनुसार नई बस्ती बड़तूमा निवासी मृतक के भाई ने पुलिस को दी गई सूचना में बताया कि उसके पिता का कुछ साल पहले निधन हो गया था। मां सेल्समैन है जो उत्तरप्रदेश के आगरा में रहती है। यहां पर उसका छोटा भाई/मृतक व बहन रहती है। गुरुवार की रात वह बहन के साथ अपनी मामी के घर पर था। छोटो भाई/मृतक मीट मार्केट में काम करता था, रात करीब 10 बजे वह मेरे पास आया और चाबी लेकर घर चला गया। उसके साथ नई मकरोनिया का रहने वाला अंकित अहिरवार भी था। शुक्रवार को सुबह करीब 8.30 बजे घर पहुंचा तो दरवाजा बाहर से बंद था। अंदर जाकर देखा तो मेरा भाई बिस्तर पर पूरा जला हुआ पड़ा था, जो मृत हो गया था। घर के अंदर रखे गैस चूल्हे का बटन भी चालू था।
आज होगा पोस्टमार्टम
11 साल के बच्चे के जिंदा जलने की खबर लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि घर के अंदर रखे बिस्तर जले हुए हैं और उन्हीं पर जला हुआ शव पड़ा है। तत्काल सूचना एफएसएल और डॉग स्क्वॉड टीम को दी गई और घटना स्थल से साक्ष्य एकत्रित किए गए। इसके बाद पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मर्चुरी में रखवाया, लेकिन शुक्रवार को मृतक की मां सागर नहीं पहुंच सकी, जिसके कारण पोस्टमार्टम नहीं हो सका। पुलिस के अनुसार शनिवार को पोस्टमार्टम होगा।
संदेही पर पहले से दो मामले दर्ज
पुलिस को सूचना देने वाले मृतक के भाई ने गुरुवार की रात जिस अंकित अहिरवार को अपने भाई के साथ में देखा था, वह घटना के बाद से ही लापता है। पुलिस के अनुसार संदेही पर पहले से दो आपराधिक मामले पंजीबद्ध हैं, जिसमें एक माता-पिता व परिजनों से की गई मारपीट का है। इतना ही नहीं यह भी जानकारी मिल रही है कि संदेही कुछ साल से परिवार के साथ भी नहीं रहता है, आसपास की क्रशर पर काम करता था और वहीं सो जाया करता था।
संदेही की तलाश कर रहे हैं
शव घर के अंदर जला हुआ मिला है, लेकिन मौत की वजह पोस्टमार्टम से ही स्पष्ट होगी। मृतक के भाई ने एक संदेही का नाम बताया है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। फिलहाल मामले में कुछ भी कहना मुश्किल है। – शिवम दुबे, थाना प्रभारी, मकरोनिया

Hindi News / Sagar / 11 साल का बच्चा जिंदा जला, दरवाजे की कुंडी बाहर से लगी मिली, हत्या की आशंका

ट्रेंडिंग वीडियो