पति के साथ मिलकर वारदात कर रही थी लुटेरी बिन्ना, पुलिसकर्मी की पत्नी से लूट के बाद धरे गए
शहर में दो लूट की वारदात को अंजाम देने वाली लुटेरी बिन्ना को पुलिसकर्मी की पत्नी के जेवरात लूटना भारी पड़ गया। घटना की सूचना मिलते ही दो थानों की पुलिस सक्रिय हुई और लुटेरी बिन्ना के साथ उसके साथी (पति) को भी धर दबोचा।
पुलिस गिरफ्त में पति-पत्नी
महिला को लिफ्ट दी फिर रास्ते में नकली पिस्टल से डराकर लूटे जेवरात सागर. शहर में दो लूट की वारदात को अंजाम देने वाली लुटेरी बिन्ना को पुलिसकर्मी की पत्नी के जेवरात लूटना भारी पड़ गया। घटना की सूचना मिलते ही दो थानों की पुलिस सक्रिय हुई और लुटेरी बिन्ना के साथ उसके साथी (पति) को भी धर दबोचा। घटना सोमवार शाम गौरझामर थाना क्षेत्र की है। जहां लुटेरे पति-पत्नी ने पहले अपनी बाइक पर महिला को लिफ्ट दी और सुनसान सड़क पर बाइक रोक उसे नकली पिस्टल से डरा-धमकाकर जेवरात लूट लिए।
यह है मामला
पुलिस के अनुसार देवरी थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक प्रेम सिंह राजपूत की पत्नी कमलाबाई राजपूत रानगिर से गौरझामर आने रानगिर तिराहे पर बस का इंतजार कर रहीं थीं। महिला को अकेला खड़ा देख मोटर साइकिल सवार पति-पत्नी उनके पास पहुंचे और बोले कि कहां जाना है, चलो हम छोड़ देते हैं। महिला उनके साथ मोटर साइकिल पर बैठ गई। रास्ते में गुरु चौपड़ा के पास युवक ने गाड़ी रोकी और पत्नी ने नकली पिस्टल दिखाकर महिला से सोने की चेन, मंगलसूत्र और सोने की अंगूठी छीनकर वहां से देवरी की तरफ भाग गए। आरोपियों की पहचान लक्ष्मीनगर निवासी 22 वर्षीय प्रिंस पुत्र राजेश वाल्मीकि और 20 वर्षीय तुलसी पत्नी प्रेम वाल्मीकि के रूप में हुई है। दोनों पति-पत्नी हैं और साथ में मिलकर लूट की वारदात को अंजाम देते थे। आरोपी महिला का मायका देवरी में है, सोमवार को दोनों सागर से देवरी के लिए ही निकले थे।
दो थानों की पुलिस हुई सक्रिय
महिला ने वारदात की जानकारी तत्काल अपने पति प्रधान आरक्षक प्रेमसिंह राजपूत को दी और लूट करने वाले पति-पत्नी का हुलिया बताया। सूचना मिलते ही देवरी और गौरझामर पुलिस सक्रिय हुई और रास्ते में ही दोनों को धर दबोचा। आरोपियों से लूट का माल और नकदी भी बरामद की है। पुलिस पहले दोनों को लेकर देवरी थाना पहुंची, लेकिन वारदात गौरझामर थाना क्षेत्र की होने के चलते दोनों आरोपियों को उनके सुपुर्द कर दिया। गौरझामर थाना प्रभारी रवींद्र कुमार ने बताया कि दोनों के खिलाफ लूट सहित अन्य धाराओं में मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
- गोपालगंज व मकरोनिया में मामले दर्ज
प्रिंस व तुलसी की पहली वारदात गोपालगंज थाना क्षेत्र में सामने आई थी, जब बीते रविवार वे लाल स्कूल के पास पैदल जा रही छात्रा का मोबाइल फोन छीनकर भागे थे। इसके बाद दो दिन बाद ही दोनों ने मकरोनिया के प्रभाकर नगर में एक महिला को रोक अस्पताल का पता पूछा और जैसे ही वह घर जाने के लिए कॉलोनी की गली में पहुंची तो उसके गले से मंगलसूत्र झपट कर भाग गए थे। शहर में हुई इन दोनों वारदातों के सीसीटीवी फुटेज भी मिले, लेकिन पुलिस उनकी तलाश नहीं कर सकी।
Hindi News / Sagar / पति के साथ मिलकर वारदात कर रही थी लुटेरी बिन्ना, पुलिसकर्मी की पत्नी से लूट के बाद धरे गए