scriptहनीप्रीत की न्यूज देख जेल में भिड़ गए थे कैदी, मारपीट करने वाले को कोर्ट ने दी एक साल की सजा | comments on honeypreet news prisoner attack on partner in sagar jail | Patrika News
सागर

हनीप्रीत की न्यूज देख जेल में भिड़ गए थे कैदी, मारपीट करने वाले को कोर्ट ने दी एक साल की सजा

जब जेल में गुरमीत राम रहीम की मुंहबोली बेटी की न्यूज देख भिड़ गए थे दो कैदी

सागरJul 13, 2019 / 01:44 pm

Muneshwar Kumar

honeypreet

honeypreet


सागर. डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम ( Gurmeet Ram Rahim Singh ) की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत की न्यूज ( Honeypreet news in hindi ) देखकर मध्यप्रदेश ( madhya pradesh ) के सागर जेल ( sagar central jail ) में दो कैदी आपस में भिड़ गए थे। ये मामला साल 2017 का है। अब कोर्ट ( Sagar court ) ने इस मामले में फैसला सुनाया है। कैदी से मारपीट करने वाले आरोपी कैदी को कोर्ट ने दोषी पाते हुए एक साल की सजा से दंडित किया है।
जिला लोक अभियोजन के मीडिया प्रभारी ब्रजेश दीक्षित ने बताया कि 27 सितंबर 2017 की दोपहर केंद्रीय जेल सागर में बंदी मुकेश रैकवार निवासी बापूपुरा थाना सिविल लाइन का बंदीगृह में बंटी उर्फ प्रताप से लगी टीवी पर हनीप्रीत की न्यूज देखने को लेकर विवाद हो गया। इसी विवाद पर आरोपी रायकवार ने कचरे रखने वाले टीन के डिब्बे से मारपीट कर दी। जिससे उसे हाथ, आंख, कान आदि में चोटें आई।
इसे भी पढ़ें: 3 फीट के मौनी बाबा से सम्मान लेने के लिए जब कलेक्टर ने खुद को किया छोटा…

honeypreet
 

वहीं, घटना की सूचना पर थाना गोपालगंज ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर चालान कोर्ट में पेश किया। विचारण उपरांत न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी कर्नल सिंह श्याम आरोपी को दोषी पाते हुए धारा 323 में छह माह के कठोर कारावास, पांच सौ रुपए अर्थदंड की सजा से दंडित किया है। मामले की पैरवी अभियोजन की ओर से एडीपीओ सचिन गुप्ता ने की।
इसे भी पढ़ें: धूमधाम से ‘बूजो’ का बर्थडे मनाने के लिए SDM से मांगी अनुमति, पार्टी में कॉलोनी के अन्य कुत्ते भी होंगे शामिल

honeypreet
 

कौन है हनीप्रीत
बलात्कारी और डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम की कथित रूप से हनीप्रीत मुंहबोली बेटी है। राम रहीम ने इसे साल 2009 में गोद लिया था। उसके बाद से वह बाबा की सबसे करीबी राजदार थी। वह अपना नाम हनीप्रीत इंसा लिखती है लेकिन असली नाम प्रियंका तनेजा है। मूल रूप से हनीप्रीत हरियाणा की फतेहाबाद की रहने वाली है। फिलहाल वह भी जेल में है।
इसे भी पढ़ें: कैंसिल टिकटों से रेलवे ने एक साल में कमाए 1536 करोड़ रुपये, आरटीआई से हुआ खुलासा

honeypreet

2017 में ही हुई थी सजा
दरअसल, जब सागर जेल में कैदी भिड़े थे। उसी साल यानी सितंबर 2017 में गुरमीत राम रहीम को रेप के मामले में सजा हुई थी। हनीप्रीत उसके बाद फरार हो गई थी। बाद में उसने सरेंडर कर दिया था। उसी समय हनीप्रीत और गुरमीत राम रहीम को लेकर कई तरह की जानकारियां सामने आती थी। उसी से संबंधित न्यूज टीवी पर चल रहे थे, जिसे लेकर दो कैदी आपस में भिड़ गए थे।

Hindi News / Sagar / हनीप्रीत की न्यूज देख जेल में भिड़ गए थे कैदी, मारपीट करने वाले को कोर्ट ने दी एक साल की सजा

ट्रेंडिंग वीडियो