पुलिस के अनुसार रायसेन जिले के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के शाहपुर निवासी 62 वर्षीय सुगंधी पत्नी भागचंद जैन ने पुलिस से की शिकायत में बताया कि वह मकर संक्रांति पर अपने मायके सागर आई थीं। बुधवार को वह काम से कटरा बाजार गईं, जहां शाम करीब 4 बजे मस्जिद के पास 2 अजनबी युवक आए और बोले कि उन्हें भूख लगी है कुछ रुपए दे दो। महिला ने रुपए देने से मना किया तो युवकों ने महिला को कुछ कपड़े और उसके साथ 500 रुपए के नोटों की गड्डी दिखाते हुए कहा कि वह दोनों यह चोरी करके लाए हैं, इन्हें रख लीजिए।
महिला लालच में आई और बदमाशों को एक सोने की अंगूठी व सोने की चेन थमा दी। महिला ने जब रुपए की गड्डी घर जाकर देखी तो पता चला कि उसमें केवल ऊपर ही एक 500 रुपए का नोट लगा था, उसके नीचे बाकी नोट की साइज के कटे हुए कागज लगे थे।