हास्य नाटक टैक्स फ्री ने गुदगुदाया
गुजराती समाज का नव वर्ष कार्यक्रम आयोजित सागर. गुजराती समाज का नव वर्ष कार्यक्रम शनिवार को आयोजित हुआ। कार्यक्रम में हास्य नाटक टैक्स फ्री का मंचन किया गया। द रिफ्लेक्शन सोसायटी फॉर परफार्मिंग आर्ट व कल्चर के निर्देशन, मराठी लेखक डॉ. चंद्रशेखर फणसलकर द्वारा लिखित और विदुला गोरे द्वारा अनुवादित नाटक में जीवन के पल […]
गुजराती समाज का नव वर्ष कार्यक्रम आयोजित
गुजराती समाज का नव वर्ष कार्यक्रम आयोजित सागर. गुजराती समाज का नव वर्ष कार्यक्रम शनिवार को आयोजित हुआ। कार्यक्रम में हास्य नाटक टैक्स फ्री का मंचन किया गया। द रिफ्लेक्शन सोसायटी फॉर परफार्मिंग आर्ट व कल्चर के निर्देशन, मराठी लेखक डॉ. चंद्रशेखर फणसलकर द्वारा लिखित और विदुला गोरे द्वारा अनुवादित नाटक में जीवन के पल को खुलकर जीना ही असली जीवन है। साथ ही जिंदगी की लाचारियों से आगे बढकऱ जीवन के हर लम्हे को छोटी-छोटी खुशियों से समेटकर हर पल का लुत्फ उठाने का भी संदेश है। नाटक में सामाजिक ताने-बाने को समझाने का प्रयास किया गया। इस अवसर पर कौशल भाई पटेल, दिव्या पटेल, जितेंद्र पटेल, जेसमाबेन पटेल, मनोज पटेल, मंजुलाबेन पटेल, चंद्रकांत पटेल, अरविंद पटेल, सुनील पटेल आदि उपस्थित रहे। नाटक में अर्शिन खान, अमित पांडेय, डायमंड सोनी, रितिक यादव, कुणाल, शुभम राय, दिनेश नायर, तनवीर अहमद आदि की भूमिका रही।
Hindi News / Sagar / हास्य नाटक टैक्स फ्री ने गुदगुदाया