script108 पर सिमटी छतरपुर की दूसरी पारी, सागर को जीत के लिए चाहिए 170 रन | Patrika News
सागर

108 पर सिमटी छतरपुर की दूसरी पारी, सागर को जीत के लिए चाहिए 170 रन

अंडर-18 इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट टूर्नामेंट सागर. डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में बम्होरी रेंगुआ स्थित एमपीसीए के चंदू सरवटे मैदान पर अंडर-18 इंटर डिस्ट्रिक्ट टूर्नामेंट का तीन दिवसीय फाइनल मुकाबला चल रहा है। छतरपुर और सागर डिस्ट्रिक्ट के बीच चल रहे मैच के दूसरे दिन सोमवार को इस खिताबी मुकाबला रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया। […]

सागरNov 05, 2024 / 08:53 pm

नितिन सदाफल

अंडर-18 इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट टूर्नामेंट

अंडर-18 इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट टूर्नामेंट

अंडर-18 इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट टूर्नामेंट

सागर. डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में बम्होरी रेंगुआ स्थित एमपीसीए के चंदू सरवटे मैदान पर अंडर-18 इंटर डिस्ट्रिक्ट टूर्नामेंट का तीन दिवसीय फाइनल मुकाबला चल रहा है। छतरपुर और सागर डिस्ट्रिक्ट के बीच चल रहे मैच के दूसरे दिन सोमवार को इस खिताबी मुकाबला रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया। मंगलवार को फाइनल मुकाबले का अंतिम दिन होगा, जहां छतरपुर को जीतने के लिए जहां सागर डिस्ट्रिक्ट के 10 विकेट झटकने होंगे तो सागर को 170 रन बनाने होंगे।
सोमवार को छतरपुर की पहली पारी 229 रन के जवाब में सागर डिस्ट्रिक्ट की टीम अपने कल के स्कोर 2 विकेट पर 73 रन से आगे खेलना शुरू किया और पूरी टीम 71 ओवर में 168 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम के लिए अध्ययन यादव ने सर्वाधिक 72 और आदेश मिश्रा ने 48 रन का योगदान दिया। छतरपुर की ओर से निष्कर्ष सक्सेना ने 6 और गौरव शुक्ला ने 3 विकेट लिए।

दूसरी पारी 108 पर सिमटी

छतरपुर की टीम पहली पारी में 61 रन की बढ़त के साथ अपनी दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी और 43.3 में 108 रन पर ऑल आउट हो गई। टीम के लिए सूरज तिवारी ने 35 और मानस पाण्डेय ने 16 रन का योगदान दिया। सागर डिस्ट्रिक्ट की ओर से मोक्ष राजोरिया ने 6 और कप्तान साहिल चौरसिया ने 3 विकेट लिए। सागर डिस्ट्रिक्ट को यह मुकाबला जीतने के लिए 170 रन का लक्ष्य मिला है और उसके पास आज का पूरा दिन और 10 विकेट सुरक्षित हैं।

Hindi News / Sagar / 108 पर सिमटी छतरपुर की दूसरी पारी, सागर को जीत के लिए चाहिए 170 रन

ट्रेंडिंग वीडियो