पुलिस कार्रवाई का अपडेट भी मिलेगा। पोर्टल शुरू हो चुका है। एसपी विकास शाहवाल ने बताया, सीईआइआर पोर्टल से जनता के साथ पुलिस का काम भी आसान होगा। लोगों को घर बैठे कार्रवाई का अपडेट मिलेगा। साइबर सेल टीम का काम भी कम होगा।
ये भी पढ़ें: ‘आयुष्मान भारत योजना’ में बड़ा बदलाव, फ्री में करा सकेंगे ‘नॉर्मल डिलिवरी’ पोर्टल पर ऐसे करें शिकायत
● मोबाइल चोरी या गुम होने पर थाने में आवेदन दें।
● सीईआइआर पोर्टल पर ब्लॉक/ फोन गुमने के विकल्प पर जाएं। ● फार्म में जरूरी जानकारी जैसे आइएमइआइ, फोन नंबर भरें। ● फॉर्म के साथ पुलिस को दिए आवेदन की कॉपी, पहचान पत्र, मोबाइल का बिल अपलोड करें।
● रिक्वेस्ट आइडी मिलेगी। इससे फोन की स्थिति जांच सकेंगे।