भीषण सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौत, बेटे की हालत गंभीर, ट्रक में पीछे से जा घुसी तेज रफ्तार कार
Road Accident : देवरी थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे-44 पर चीमाढ़ाना के पास सोमवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार कार आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी। हादसे में कार सवार पति-पत्नी की मौत हो गई। उनका बेटा गंभीर रूप से घायल है।
Road Accident :मध्य प्रदेश में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को सागर जिले के देवरी थाना इलाके से गुजरने वाले नेशनल हाईवे-44 पर भीषण सड़क हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि यहां ग्वालियर से जबलपुर जा रहे एक परिवार की कार तेज रफ्तार में आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई, जिसमें सवार दंपत्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनका बेटा गंभीर रूप से घायल हुआ है।
पुलिस जांच में पता चला कि कार ड्राइवर को नींद का झोंका आने के कारण वाहन अनियंत्रित होकर ट्रक में जा घुसी। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और नेशनल हाईवे-44 की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई। हादसे में घायल हुए दंपत्ति के बेटे कन्हैया लाल ठाकुर को तत्काल ही गंभीर हालत में उपचार के लिए जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि टक्कर के कारण कार का अगला हिस्सा ट्रक के नीचे पूरी तरह से जा फंसा। कार को निकालने के लिए क्रेन की मदद लेनी पड़ी। इस दुर्घटना में कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई और मौके पर ही पति-पत्नी की मौत हो गई।
हादसे में जान गवाने वाली मृतका (महिला) की पहचान 50 वर्षीय मुन्नी बाई 55 वर्षीय श्यामलाल ठाकुर निवासी मदन महल, जबलपुर के रूप में हुई है। फिलहाल, देवरी पुलिस ने मामले की विस्तृत जांच में जुट गई है।
Hindi News / Sagar / भीषण सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौत, बेटे की हालत गंभीर, ट्रक में पीछे से जा घुसी तेज रफ्तार कार