एलिवेटेड कॉरिडोर पर महिला और युवक के बीच विवाद
सागर. एलिवेटेड कॉरिडोर पर शनिवार की सुबह एक महिला और युवक के बीच विवाद हो गया। देखते ही देखते राहगीरों की भीड़ लग गई। बाघराज वार्ड निवासी एक महिला ने बताया कि आरोपी युवक उनकी गाड़ी चलाता था, कुछ समय पहले पैसों की जरूरत बताकर आरोपी पैसे लेकर गया लेकिन पैसे वापिस नहीं कर रहा था। इसके अलावा वह उनकी नौकरी छोडकऱ भाग गया था। आरोप है कि युवक शराब के नशे में महिला को अन्य व्यक्तियों से फोन लगाकर परेशान कर रहा था। महिला ने परेशान होकर गोपालगंज थाने में इसकी शिकायत भी दर्ज कराई थी। शनिवार की सुबह आरोपी युवक महिला को एलिवेटेड कॉरिडोर पर दिखा तो महिला ने उसे पकड़ लिया और दोनों में विवाद हो गया।
फंदे पर लटका मिला नवविवाहिता का शव, खुदकुशी की आशंका
सागर. कैंट थाना के भैंसा पहाड़ी इलाके में एक नवविवाहिता का शव फांसी के फंदे पर लटका मिलने से हडक़ंप मच गया। प्राथमिक जांच में मामला खुदकुशी का बताया जा रहा है, हालांकि पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। 29 वर्षीय मृतिका के पति रवि अहिरवार उम्र 29 साल निवासी भैंसा पहाड़ी ने बताया कि मेरी शादी 2016 जैसीनगर क्षेत्र में हुई थी, उसके तीन बच्चे भी हैं। शनिवार की सुबह करीब 9 बजे वह प्रतिदिन की तरह काम के लिए सागर आया था। करीब सवा दस बजे भैंसा निवासी युवक ने उसे बताया कि तुम्हारी देवकी ने फांसी लगा ली है, तब मैं अपने घर पहुंचा जहां पर देखा कि मेरी पत्नि का शव घर में पंखा के हुक से साड़ी से बने फंदे पर लटका है। इसकी सूचना पुलिस को दी गई, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि नवविवाहिता ने खुदकुशी की है, लेकिन पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।