scriptऑनलाइन सट्टा गेम के जाल में फंस रहे सोशल साइट पर रील बनाकर स्टार बने कलाकार | Patrika News
सागर

ऑनलाइन सट्टा गेम के जाल में फंस रहे सोशल साइट पर रील बनाकर स्टार बने कलाकार

ऑनलाइन सट्टा गेम का जाल लगातार बढ़ता जा रहा है। गेम संचालित करने वाले यह ठग सोशल मीडिया पर तो खुलेआम विज्ञापन चला ही रहे हैं, लेकिन अब इन्होंने रील बनाकर स्टार बन रहे कालाकारों को अपने जाल में फंसाना शुरू कर दिया है।

सागरDec 17, 2024 / 11:29 am

Madan Tiwari

रुपए जीतने का दावा कर अपने फॉलोवर को दे रहे ऑनलाइन गेम पर दांव लगाने की सलाह

सागर. ऑनलाइन सट्टा गेम का जाल लगातार बढ़ता जा रहा है। गेम संचालित करने वाले यह ठग सोशल मीडिया पर तो खुलेआम विज्ञापन चला ही रहे हैं, लेकिन अब इन्होंने रील बनाकर स्टार बन रहे कालाकारों को अपने जाल में फंसाना शुरू कर दिया है। सटोरिया उन कलाकारों पर फोकस कर रहे हैं, जिनके फॉलोवर की संख्या लाखों में है। इसमें बुंदेलखंड के कलाकार भी शामिल हैं, जो सटोरियों से मिले रुपयों के लालच में उनके विज्ञापन कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर बुंदेलखंड में फेमस हुए कलाकार रील के साथ कुछ ऑनलाइन गेम के विज्ञापन करने नजर आ रहे हैं। इसमें वह दावा कर रहे हैं कि उन्होंने गेम पर 10 हजार रुपए लगाकर कुछ ही समय में 19 हजार रुपए कमाए है। यह तो स्पष्ट है कि कलाकार यह सब विज्ञापन के लिए कर रहे हैं, लेकिन इनकी बातों में फंसकर इनके लाखों फॉलोवर प्रभावित होकर इस बुरी लत का शिकार बन सकते हैं।

– टेलीग्राम पर भी चैनल चल रहे

पिछले 2 दिन से एक बुंदेली कलाकार युवती एक गेम की लिंक के बारे में बता रही है। उसका कहना है कि इस लिंक के अंदर कई गेम है, जिसमें से एक गेम पर पर दांव लगाकर रुपए कमा रही है। कलाकार युवती का कहना है कि गेम चलाने वालों का एक टेलीग्राम चैनल भी है, जिस पर एक्सपर्ट दांव लगाने को लेकर सलाह देते हैं। विशेषज्ञों की माने तो इसी प्रकार के ऑनलाइन सट्टा गेम और टेलीग्राम आदि पर एक्सपर्ट की सलाह के जाल में फंसकर कई लोग ठगी का शिकार हो चुके हैं। ऐसे दर्जनों मामले सागर में ही सामने आए हैं।

– सागर में हो चुकी बड़ी कार्रवाई

ऑनलाइन सट्टा गेम को लेकर सागर में बड़ी कार्रवाई हो चुकी है। कुछ माह पहले ही मोतीनगर थाना पुलिस ने छत्तीसगढ़ निवासी युवाओं की पूरी गैंग पकड़ी थी, जो एक किराए के मकान में लोगों को ऑनलाइन सट्टा की लिंक भेजकर दांव लगवा रहे थे। मामले की पड़ताल की तो सटोरियों के तार छत्तीसगढ़ से लेकर दुबई तक जुड़े मिले। पुलिस ने आरोपियों के पास से बड़ी संख्या में बैंक पासबुक, चैकबुक, सिम, आधार कार्ड आदि भी जब्त किए थे।

Hindi News / Sagar / ऑनलाइन सट्टा गेम के जाल में फंस रहे सोशल साइट पर रील बनाकर स्टार बने कलाकार

ट्रेंडिंग वीडियो