scriptजल जीवन मिशन के तहत किए जा रहे कार्यों के बाद सड़कों का रेस्टोरेशन गुणवत्ता के साथ करें | Patrika News
सागर

जल जीवन मिशन के तहत किए जा रहे कार्यों के बाद सड़कों का रेस्टोरेशन गुणवत्ता के साथ करें

– सांसद, विधायकों, जिपं अध्यक्ष की उपस्थिति में हुई जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आयोजित सागर. जल जीवन मिशन के तहत किए जा रहे कार्यों के बाद सड़कों का रेस्टोरेशन गुणवत्ता के साथ समयसीमा में करें। हर घर तक प्रेशर के साथ पानी पहुंचे, यह भी सुनिश्चित किया जाए। स्वच्छता अभियान […]

सागरOct 21, 2024 / 05:46 pm

अभिलाष तिवारी

– सांसद, विधायकों, जिपं अध्यक्ष की उपस्थिति में हुई जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आयोजित

सागर. जल जीवन मिशन के तहत किए जा रहे कार्यों के बाद सड़कों का रेस्टोरेशन गुणवत्ता के साथ समयसीमा में करें। हर घर तक प्रेशर के साथ पानी पहुंचे, यह भी सुनिश्चित किया जाए। स्वच्छता अभियान में शहरी क्षेत्रों की तुलना में ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक कार्य करने की जरूरत है। किसान भाई डीएपी खाद के स्थान पर एनपीके खाद का उपयोग करें। यह बात सांसद लता वानखेड़े ने जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति दिशा की बैठक में की। उन्होंने कहा कि जिले में कहीं भी अवैध शराब, नशीली दवाओं का कारोबार न हो, इसके विशेष प्रयास किए जाएं और पुलिस लगातार मॉनीटरिंग करे। इस मौके पर बंडा विधायक वीरेंद्र सिंह लोधी, देवेंद्र सिंह, हरिराम सिंह समेत जिला प्रशासन के अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में इन्होंने कहा

– सागर विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना में जिन लोगों द्वारा राशि का उपयोग मकान बनाने में नहीं किया गया है, उनसे राशि की रिकवरी की जाए। ऐसे हितग्राही जिनका प्रथम व द्वितीय किश्त प्राप्ति के बाद निधन हो गया है, उनके परिजनों को सहमति के आधार पर राशि हस्तांतरित की जाए।
– जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत ने कहा कि जल जीवन मिशन के कार्यों का पूर्णता प्रमाण पत्र सरपंच, सचिव की संतुष्टि के बाद ही दिया जाए। ग्रामों की सड़कों की मरम्मत गुणवत्ता के साथ तत्काल की जाए।
– कलेक्टर संदीप जीआर ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा दिए गए सुझावों को समय-सीमा बैठक में रखा जाए और इसकी लगातार मॉनीटरिंग करे।

Hindi News / Sagar / जल जीवन मिशन के तहत किए जा रहे कार्यों के बाद सड़कों का रेस्टोरेशन गुणवत्ता के साथ करें

ट्रेंडिंग वीडियो