क्रॉसिंग के दौरान मालवाहक की चपेट में आए बस में बैठे यात्री का हाथ कटा
मोतीनगर थाना क्षेत्र के सागर-बीना मार्ग पर हुए सड़क हादसे में एक व्यक्ति का हाथ कट गया। घटना बुधवार शाम 7.30 बजे के आसपास की बताई जा रही है, जब व्यक्ति बस से अपने गांव जा रहा था।
सागर-बीना मार्ग की घटना सागर. मोतीनगर थाना क्षेत्र के सागर-बीना मार्ग पर हुए सड़क हादसे में एक व्यक्ति का हाथ कट गया। घटना बुधवार शाम 7.30 बजे के आसपास की बताई जा रही है, जब व्यक्ति बस से अपने गांव जा रहा था। कृषि उपज मंडी के आगे हफसिली गांव के पास क्रॉसिंग के दौरान खिड़की से बाहर निकला उसका हाथ मालवाहक की चपेट में आ गया। यात्री चीख सुनकर चालक ने बस रोकी और लोगों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया।
आसपास के ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार लुहरौ गांव निवासी पुरषोत्तम पुत्र रामलाल अहिरवार कपड़े का व्यापार करते हैं। बुधवार को वे सागर में खरीददारी करने आए थे और शाम को बस से वापस अपने गांव लुहरौ लौट रहे थे। वे बस में पीछे की तरफ खिड़की के पास बैठे थे। शाम 7.30 बजे के आसपास सिलेरा-हफसिली गांव के बीच सामने से आ रहे मालवाहक से क्रॉसिंग के दौरान बस में सवार पुरषोत्तम का हाथ उसकी चपेट में आया और लगभग धड़ से अलग हो गया। सूचना के बाद उनके परिजन भी मौके पर पहुंच गए, जिन्होंने एंबुलेंस को फोन लगाया और गंभीर अवस्था में उन्हें इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे। हालांकि हाथ का कुछ हिस्सा जुड़ा रहने के कारण ऑपरेशन के बाद हाथ को जोड़ दिया गया है, लेकिन स्थिति गंभीर होने पर उन्हें रेफर किया गया है।
Hindi News / Sagar / क्रॉसिंग के दौरान मालवाहक की चपेट में आए बस में बैठे यात्री का हाथ कटा