scriptवंदेभारत एक्सप्रेस में अज्ञात वस्तु टकराने से आई तेज आवाज, भोपाल से बीना तक मचा हड़कंप | Patrika News
सागर

वंदेभारत एक्सप्रेस में अज्ञात वस्तु टकराने से आई तेज आवाज, भोपाल से बीना तक मचा हड़कंप

आरपीएफ, इंजीनियरिंग विभाग ने की डेढ़ किमी ट्रैक पर संयुक्त रूप से जांच, नहीं मिला कुछ भी

सागरOct 25, 2024 / 12:58 pm

sachendra tiwari

Loud sound due to unknown object hitting Vande Bharat Express, created panic from Bhopal to Bina

फाइल फोटो

बीना. हजरत निजामुद्दीन से रानी कमलापति जा रही वंदेभारत एक्सप्रेस मोतीचूर नदी पुल से निकलते समय अज्ञात वस्तु टकराने पर तेज आवाज आई, जिसे सुनते ही ड्राइवर ने इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी, जिसके बाद भोपाल से बीना तक अधिकारियों में हड़कंप मच गया और करीब चार घंटे तक अधिकारियों ने जांच की।
दरअसल पिछले कई दिनों में ऐसी घटनाएं सामने आई हैं, जहां पर रेलवे ट्रैक पर कोई न कोई वस्तु रखकर ट्रेन को गिराने की साजिश रची गई थी और इसके बाद से पूरा रेलवे महकमा अलर्ट मोड पर है। बुधवार की रात में हजरत निजामुद्दीन-रानी कमलापति वंदेभारत एक्सप्रेस मोतीचूर नदी पुल से निकल रही थी, उसी समय टे्रन में कोई वस्तु टकराई है, जिसकी तेज आवाज सुनकर टे्रन ड्राइवर ने इसकी सूचना कंट्रोल रूम के लिए दी, जहां से जानकारी लगते ही बीना स्टेशन से पाइंटमेन मौके पर पहुंचे और जांच की, लेकिन मौके पर कुछ नहीं मिला। इसके बाद सीपीडब्ल्यूआइ, इंजीनियङ्क्षरग विभाग के कर्मचारी व आरपीएफ के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। संयुक्त रूप से की गई जांच में मोतीचूर नदी पुल से करीब डेढ़ किलोमीटर के सेक्शन में जांच की गई, लेकिन कहीं भी कोई वस्तु ऐसी नहीं मिली, जिससे रेलवे संचालन में कोई बाधा उत्पन्न हो। जानकारी लगने के बाद संयुक्त रूप से रात करीब 12 बजे तक जांच की गई। वंदे भारत एक्सप्रेस बीना स्टेशन से रात 8 बजकर 51 मिनट पर थ्रू निकली थी।

Hindi News / Sagar / वंदेभारत एक्सप्रेस में अज्ञात वस्तु टकराने से आई तेज आवाज, भोपाल से बीना तक मचा हड़कंप

ट्रेंडिंग वीडियो