scriptलाड़ली बहनों के खाते में 26 करोड़ रुपए ट्रांसफर, सागर में तीन नगर परिषद बनाने का ऐलान | 26 crore transferred to account of Ladli behna three municipal councils in Sagar | Patrika News
सागर

लाड़ली बहनों के खाते में 26 करोड़ रुपए ट्रांसफर, सागर में तीन नगर परिषद बनाने का ऐलान

MP News: मध्यप्रदेश की 24 लाख लाड़ली बहनों के खाते में 26 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए गए हैं। साथ ही सीएम ने सागर में तीन नई परिषदों को बनाने का ऐलान किया है।

सागरDec 24, 2024 / 02:04 pm

Himanshu Singh

mp news
MP News: मध्यप्रदेश की लाड़ली बहनों को बड़ी सौगात दी गई है। जहां उज्ज्वला योजना के तहत 24 लाख लाड़ली बहनों के खातों में 26 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए गए हैं। इसके साथ ही सीएम डॉ मोहन यादव ने तीन नई नगर परिषद को बनाने की घोषणा की है। वहीं, बंजारा झील जीर्णोंद्धार एवं पुनर्विकास, निगम के नए भवन सहित 642 करोड़ के विकास कार्यों का किया लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया।

सागर में बनेंगी तीन नई नगर परिषद


सागर जिले में सीएम डॉ मोहन यादव ने गौरझामर, नरयावली और बरा को नगर परिषद बनाने की घोषणा की है। इस दौरान उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी और मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर भी मौजूद रहे।

खुलकर गुटबाजी आई सामने


कार्यक्रम में बीजेपी नेताओं में खुलकर गुटबाजी सामने आई है। होर्डिंग्स से करीब 6 विधायकों के चेहरे गायब थे। साथ ही मंच पर बोलने वालों में भी विधायकों का नाम गायब था। सीएम ने हस्तक्षेप करके जनप्रतिनिधियों को मंच पर बोलने का मौक दिया।

पूर्व मंत्री बोले- 50 साल में नहीं हुआ कोई विकास


पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि 50 साल में कोई विकास कार्य नहीं हुआ। बीजेपी सरकार में सागर को 550 करोड़ का मेडिकल कॉलेज और स्मार्ट सिटी योजना मिली। इधर, गोपाल भार्गव ने बताया कि बुंदेलखंड में भाजपा सरकार ने फोरलेन सड़कें और नई रेल लाइनों को बिछाने का काम लिया है।

Hindi News / Sagar / लाड़ली बहनों के खाते में 26 करोड़ रुपए ट्रांसफर, सागर में तीन नगर परिषद बनाने का ऐलान

ट्रेंडिंग वीडियो