scriptगोदाम में 250 टन खाद उपलब्ध, लेकिन किसान मांग रहे डीएपी, नैनो डीएपी लेने भी नहीं तैयार | Patrika News
सागर

गोदाम में 250 टन खाद उपलब्ध, लेकिन किसान मांग रहे डीएपी, नैनो डीएपी लेने भी नहीं तैयार

अधिकारी बता रहे उपलब्ध खाद को अच्छा, लेकिन किसानों को नहीं किया जा रहा जागरूक

सागरSep 26, 2024 / 12:59 pm

sachendra tiwari

250 tons of fertilizer available in the warehouse, but farmers are demanding DAP

अधिकारी बता रहे उपलब्ध खाद को अच्छा, लेकिन किसानों को नहीं किया जा रहा जागरूक

बीना. इस वर्ष क्षेत्र में डीएपी खाद नहीं मिल रहा और उसकी जगह दूसरा खाद आया है, जो कृषि विभाग के अधिकारी डीएपी से अच्छा बता रहे हैं। इसके बाद भी किसान यह खाद लेने नहीं पहुंच रहे हैं और ना ही कृषि विभाग के अधिकारी किसानों को जागरूक कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार बिहरना गोदाम में 20-20-0-13 खाद 250 टन उपलब्ध है और एक बोरी के दाम 1200 रुपए हैं। उपलब्ध खाद डीएपी की जगह आया है, लेकिन कम किसान ही इस खाद को लेने पहुंच रहे हैं और डीएपी की मांग पर अड़े हैं। साथ ही नैनो डीएपी भी गोदाम में आया है, जिसकी 500 ग्राम की बॉटल 600 रुपए में दी जा रही है। इसके बाद भी किसान डीएपी खाद की मांग पर अड़े हैं और हर दिन ज्ञापन सौंप रहे हैं। यदि कृषि विभाग के अधिकारी किसानों को जागरूक करें, तो प्रदर्शन की नौबत ही नहीं आएगी।
डीएपी से अच्छा है उपलब्ध खाद

वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी डीएस तोमर ने बताया कि डीएपी में फास्फोरस, यूरिया की मात्रा ज्यादा होती है, जिसमें यूरिया 18 प्रतिशत और फास्फोरस की मात्रा 45 प्रतिशत होती है। गोदाम में उपलब्ध खाद 20-20-0-13 में 20 प्रतिशत यूरिया, 20 प्रतिशत फास्फोरस है। इसके अलावा एनपीके खाद में 12 प्रतिशत यूरिया, 32 प्रतिशत फास्फोरस, 16 प्रतिशत पोटास होता है। एनपीके खाद में यूरिया की मात्रा बढ़ाने अलग से मिलाया जा सकता है। यह दोनों खाद अच्छे हैं। साथ ही नैनो डीएपी भी बीज उपचार में डाल सकते हैं।
4600 टन खाद की भेजी है मांग

कृषि विभाग ने इस वर्ष 2400 टन डीएपी, 500 टन एनपीके और 1200 टन यूरिया खाद की मांग भेजी है। पिछले वर्ष 1800 टन डीएपी और 200 टन एनपीके खाद वितरित हुआ था, लेकिन इस वर्ष बारिश अच्छी होने से खाद की मांग को देखते हुए लक्ष्य बढ़ा दिया गया है।
दूसरे शहरों से ला रहे महंगे दामों डीएपी

किसान यूपी, विदिशा सहित अन्य जगहों से डीएपी खाद लेकर आ रहे हैं, जहां 1600 रुपए तक की बोरी दी जा रही है। साथ ही खाद लाने के लिए वाहन का भाड़ा अलग से देना पड़ रहा है।
खाद लेने आ रहे हैं किसान

गोदाम में उपलब्ध खाद लेने के लिए किसान आ रहे हैं। अभी 250 टन 20-20-0-13 खाद उपलब्ध है। यूरिया भी 50 टन रखा हुआ है। एनपीके खाद खत्म हो गया है और डीएपी अभी आया नहीं है। किसान डीएपी की मांग ज्यादा कर रहे हैं।
मनोज साहू, गोदाम प्रभारी

फैक्ट फाइल

एक बोरी खाद के दाम

खाद दाम

डीएपी 1350

एनपीके 1470

20-20-0-13 1200

नैनो यूरिया बॉटल 600

500 ग्राम

Hindi News / Sagar / गोदाम में 250 टन खाद उपलब्ध, लेकिन किसान मांग रहे डीएपी, नैनो डीएपी लेने भी नहीं तैयार

ट्रेंडिंग वीडियो