सागर. शहर के बरियाघाट में जैन समाज का नया तीर्थ क्षेत्र सागरोदय तीर्थ बनने जा रहा है। यहां स्थित करीब 400 वर्ष से अधिक पुराने आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर (घटिया मंदिर) और पारसनाथ दिगंबर जैन ( बड़ा मंदिर) को नया आकार मिलेगा। आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर की प्रतिमाओं को अभी बड़ा जैन मंदिर में स्थापित कर दिया गया है।
सागर•Dec 20, 2024 / 11:55 am•
रेशु जैन
mandir_4c3c6b
Hindi News / Sagar / सागरोदय तीर्थ में बनेंगे 24 जिनालय, भगवान पारसनाथ की होगी मुख्य प्रतिमा की स्थापना