18 मार्च को पति को पिलाया था जहर
घटना सिटी कोतवाली इलाके के घोघर की है जहां रहने वाला 37 साल के शाहिद खान को 18 मार्च को तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उपचार के दौरान पता चला कि जहर के कारण शाहिद की तबीयत बिगड़ी है। लेकिन इससे पहले की पुलिस उसके बयान ले पाती उसकी मौत हो गई। शाहिद की मौत के बाद परिजन ने शाहिद की हत्या किए जाने की आशंका जाहिर की थी। इस आधार पर पुलिस ने जब मामले की तफ्तीश की तो हैरान कर देने वाला खुलासा हुआ।
मामी-भांजे के बीच था अफेयर, भाई को पता चला तो हुई खौफनाक वारदात
मोबाइल ने खोला राज
शाहिद की मौत की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस ने जब शाहिद का मोबाइल जब्त कर उसकी जांच की तो मोबाइल में एक वीडियो मिला जिसने कातिलों को बेनकाब कर दिया। इस वीडियो को शाहिद ने जहर खिलाए जाने के बाद तबीयत बिगड़ने से पहले बनाया था। जिसमें उसने पत्नी की बेवफाई और उसके प्रेमी के बारे में बताते हुए उनके द्वारा जहर खिलाने की बात कही थी। वीडियो मिलने के बाद पुलिस ने शाहिद की पत्नी और उसके प्रेमी बंटू खान के साथ ही सास-ससुर को भी गिरफ्तार कर लिया है।
मोबाइल खेलते-खेलते सोया फिर सुबह नहीं उठा 4 साल का श्रेयांश
चाय में पिलाया था जहर
जो वीडियो पुलिस को मिला था उसमें शाहिद ने बताया था कि पत्नी का बंटू खान नाम के शख्स से अफेयर चल रहा है। इस बात का पता उसे चल गया था और इसी कारण अब उसका पत्नी के साथ विवाद होने लगा था। इसी कारण पत्नी ने प्रेमी बंटू के साथ मिलकर उसकी हत्या की साजिश रची। पत्नी प्रेमी बंटू व ससुर शमसादुल हक और सास मोना परवीन के साथ घर आई और उसे जबरदस्ती चाय में मिलाकर जहर पिला दिया। रीवा सीएसपी शिवाली चतुर्वेदी ने बताया कि मृतक के मोबाइल में मिले वीडियो के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था और न्यायालय में पेश किया गया जहां से आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
देखें वीडियो- खतरनाक कोबरा सांप ने सर्प विशेषज्ञ को डंसा