पति चाहते थे पत्नी बने अधिकारी
रेखा सिंह शादी के वक्त टीचर थी। पति दीपक चाहते थे वह सरकारी अफसर बने। पत्नी ने पति का सपना पूरा तो किया लेकिन देखने के लिए पति नहीं हैं। दीपक को मध्यप्रदेश सरकार ने श्रद्धांजलि देते हुए 2021 में “वीर चक्र” से सम्मानित किया था। वह अपने बड़े भाई से प्रेरित होकर सेना में भर्ती हुए थे।
ट्रेनिंग पूरी करने बाद बनीं लेफ्टिनेंट
रेखा सिंह ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी से ट्रेनिंग पूरी करने के बाद भारतीय सेना में शामिल हुई हैं। लेफ्टिनेंट सिंह रेखा सिंह ने कहा कि मेरे पति के गुजर जाने के बाद मैंने भारतीय सेना में शामिल होने का फैसला किया और इसकी तैयारी शुरु कर दी थी। आज ट्रेनिंग पूरी करके मैं लेफ्टिनेंट बन गई हूं। बता दें कि रेखा सिंह शनिवार को लेफ्टिनेंट बनीं हैं।