scriptSuccess Story: जहां पर पति हुए शहीद…वहां पत्नी हो गई तैनात, बॉर्डर पर कर रहीं देश सेवा | success story martyr deepak singh wife rekha singh becomes lieutenant in indian army | Patrika News
रीवा

Success Story: जहां पर पति हुए शहीद…वहां पत्नी हो गई तैनात, बॉर्डर पर कर रहीं देश सेवा

Success Story: कौन कहता है आसमां में सुराख नहीं हो सकता एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारों। ऐसा ही कुछ कारनामा मध्यप्रदेश की इस बेटी ने कर दिखाया है।

रीवाAug 16, 2024 / 06:08 pm

Himanshu Singh

sucess story of rekha singh
Success Story: मध्यप्रदेश को अपनी बेटी के ऊपर गर्व है। पति की शहादत के बाद बहुत से परिवारों को टूटते देखा, लेकिन रेखा सिंह जैसा जज्बा बहुत कम ही लोगों में देखने को मिलता है। शादी के आठ महीने बाद ही पति की मौत हो गई। इसके बावजूद हिम्मत बांधकर देश की सेवा में तत्पर रहने का बीड़ा उठाया। आइए जानते हैं इस जज्बे की पूरी कहानी…
मध्यप्रदेश के रीवा की मनगवां तहसील के फरेंदा गांव के दीपक सिंह गहरवार भारतीय सेना में बिहार रेजिमेंट की 16वीं बटालियन में साल 2012 से तैनात थे। लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सेना के साथ 15 जून 2020 को हुई मुठभेड़ में सेना के 20 जवान शहीद हुए थे। जिसमें रीवा जिले के दीपक भी शामिल थे। शहीद होने के पहले दीपक और रेखा की शादी हुई थी।

पति चाहते थे पत्नी बने अधिकारी


रेखा सिंह शादी के वक्त टीचर थी। पति दीपक चाहते थे वह सरकारी अफसर बने। पत्नी ने पति का सपना पूरा तो किया लेकिन देखने के लिए पति नहीं हैं। दीपक को मध्यप्रदेश सरकार ने श्रद्धांजलि देते हुए 2021 में “वीर चक्र” से सम्मानित किया था। वह अपने बड़े भाई से प्रेरित होकर सेना में भर्ती हुए थे।

ट्रेनिंग पूरी करने बाद बनीं लेफ्टिनेंट


रेखा सिंह ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी से ट्रेनिंग पूरी करने के बाद भारतीय सेना में शामिल हुई हैं। लेफ्टिनेंट सिंह रेखा सिंह ने कहा कि मेरे पति के गुजर जाने के बाद मैंने भारतीय सेना में शामिल होने का फैसला किया और इसकी तैयारी शुरु कर दी थी। आज ट्रेनिंग पूरी करके मैं लेफ्टिनेंट बन गई हूं। बता दें कि रेखा सिंह शनिवार को लेफ्टिनेंट बनीं हैं।

Hindi News / Rewa / Success Story: जहां पर पति हुए शहीद…वहां पत्नी हो गई तैनात, बॉर्डर पर कर रहीं देश सेवा

ट्रेंडिंग वीडियो