सुरसा संकुल अतंर्गत देवरा ब्योहरा क्रमांक 1 में कक्षा 4 एवं 5 की एक भी किताबें नहीं आई है। इस संबंध में स्कूल के शिक्षक राम सुफल दहिया ने बताया कि विभाग के अधिकारियों ने उनके हस्ताक्षर पेपर में ले लिए हैं किंतु किताब अभी तक नहीं भेजी गई है। इस संबंध में सीएससी मृगेंद्र सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि स्कूल में किताब भेज दी गई है किंतु ब्योहरा में एक भी बच्चे को किताब नहीं मिली है, यह जांच का विषय है।
इसी प्रकार प्राथमिक पाठशाला खैरा के प्रधानाध्यापक मीनू तिवारी ने बताया कि उनके स्कूल में भी कई बच्चों को किताबें नहीं मिली है। जिन बच्चों को किताबें नहीं मिली उनमें कक्षा चार के शिवाकांत सेन, सत्यम द्विवेदी, सुनीता साकेत, रिचा साकेत, विमलेश कुमारी आदि शामिल हैं। इसी प्रकार खझवा क्रमांक 121 प्राथमिक शाला में भी कई छात्रों को किताबें अभी तक नहीं दी गई हैं। इस संबंध में खंड स्तरीय अधिकारी वीआरसीसी पियूष कुमार श्रीवास्तव से जानकारी चाही गई लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका।
पूर्व माध्यमिक विद्यालय खैरा में विद्युत सप्लाई के लिए लगी हुई केबल को अज्ञात बदमाशों ने काट लिया है। जिस कारण स्कूल में विद्युत सप्लाई बाधित हो गई ह।ै इस संबंध में संस्था के प्रधानाध्यापक मीनू तिवारी के द्वारा संबंधित थाना रायपुर कर्चुलियान में चोरी की तहरीर दे दी गई है। किंतु रायपुर पुलिस के द्वारा किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गई है।
विकासखंड रायपुर कर्चुलियान अंतर्गत ग्राम पंचायत खैरा के आंगनबाड़ी क्रमांक 121 खजवा केंद्र में कार्यकर्ता नहीं आत़ी हैं। जिससे बच्चे भी केन्द्र पर नहीं पहुंचते हैं। बीते दिनों केन्द्र का भ्रमण करने पर पाया गया कि स्कूल में न तो कार्यकर्ता नीतू सिंह आती हैं और ना ही एक भी बच्चे हैं। कारण है कि यहां पर सांझा चूल्हा पूरी तरह से बंद है। सहायिका संगीत कोल ने बताया कि रेकॉर्ड में 30 छात्र-छात्रा दर्ज हैं, लेकिन वे कभी नहीं आते हैं। भवन में यह भी नहीं लिखाया गया कि कौन केन्द्र है और कौन कार्य करता है।