पुलिस ने जब रेस्टोरेंट पर छापा मारा तो सीक्रेट केबिन में एक प्रेमी जोड़ा पकड़ाया है। पैसे लेकर संचालक ने प्रेमी जोड़े को केबिन दिया था। । पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है। चोरहटा थाने में हफ्तेभर पहले दर्ज हुए बलात्कार के मामले की पुलिस जांच कर रही थी जिसमें घटना स्थल उपभोक्ता काम्प्लेक्स में स्थित सेंटर का नाम सामने आया था जहां पर किशोरी के साथ बलात्कार हुआ था। अब जब पुलिस ने यहां रेड की तो सीक्रेट केबिन देख पुलिस भी हैरान रह गई।
कोटा NEET गर्ल किडनैपिंग केस खुलासा : विदेश जाने की चाहत में खुद छात्रा ने रची झूठी साजिश
रेस्टोरेंट में बड़े ही अच्छे तरीके से ये सीक्रेट केबिन बनाए गए थे। छोटे-छोटे केबिन लव कपल को 1 घंटे के लिए किराए पर दिए जाते थे। इसके एवज में संचालक ढाई से पांच सौ रुपए तक उनसे लेता था और इसके बाद जोड़ों को 1 घंटे के लिए एकांत का माहौल मिलता था। पुलिस को वहां से कुछ आपत्तिजनक सामग्रियां भी मिली है जिनकी भी जांच की जा रही है। शहर के बीचों-बीच इतने लंबे समय से गोरखधंधा चल रहा था लेकिन इसकी किसी को भनक तक नहीं रख पाई।
देखें वीडियो-