शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के अलावा निजी कॉलेजों में भी काफी सीट खाली हैं। छात्र प्रवेश प्रक्रिया की निर्धारित प्रक्रिया को अपनाते हुए प्रवेश ले सकते हैं। छात्रों के पास दूसरे चरण की प्रवेश प्रक्रिया में शामिल होने के लिए दो दिन का मौका है। हालांकि इसके बाद कॉलेज लेवल काउंसिलिंग में भी छात्रों को प्रवेश लेने का मौका मिलेगा।
कॉलेज प्राचार्य डॉ. बीके अग्रवाल के मुताबिक बची सीटों पर प्रवेश के लिए छात्र 30 जुलाई तक ऑनलाइन पंजीयन कर सकते हैं। पंजीयन करने वालों को दो अगस्त को सीट एलाट की जाएगी और तीन अगस्त से प्रवेश शुरू हो जाएगा। दूसरे चरण में 10 अगस्त तक प्रवेश प्रक्रिया चलेगी।
कॉलेज प्राचार्य के मुताबिक दूसरे चरण के बावजूद ब्रांचों में सीट खाली रह जाती है तो 13 व 14 अगस्त को कॉलेज लेवल काउंसिलिंग की प्रक्रिया अपनाई जाएगी। इसके लिए छात्रों को कॉलेज में आवेदन करना होगा। कॉलेज लेवल काउंसिलिंग में केवल हायर सेकंडरी उत्तीर्ण छात्र ही शामिल हो सकेंगे।
गौरतलब है कि शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में अब की बार पांच ब्रांचों के लिए प्रवेश हो रहा है। पहले कॉलेज में केवल चार ब्रांच उपलब्ध रही है। इस बार से कंप्यूटर साइंस ब्रांच भी शुरू की गई है। इस बार कॉलेज में सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन व इलेक्ट्रिकल के अलावा कंप्यूटर साइंस ब्रांच में भी प्रवेश लिया जा रहा है।
खुद कॉलेज के अधिकारी इस बात को स्वीकार कर रहे हैं कि जेइइ 1.5 लाख रैंक के भीतर वाले सारे छात्रों को बड़े शहरों के कॉलेजों में चले गए। यही वजह है कि पहले चरण की प्रवेश प्रक्रिया में कॉलेज की केवल 153 सीट ही भर पाई। छात्रों के बाहर चले जाने की स्थिति में मेधावी योजना के तहत यहां प्रवेश लेने वाले छात्रों की संख्या भी काफी कम है।