मौहाल खराब करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करें
बैठक में कमिश्नर अनिल सुचारी ने कानून व्यवस्था की समीक्षा की। इस दौरान दौरान पुलिस महानिरीक्षक उमेश जोगा ने कहा कि संभाग में सामुदायिक सद्भाव को बिगाडऩे वाली घटनाएं एक दो हुई हैं। असामाजिक तत्वों, माहौल खराब करने वालों पर कठोरता से कार्यवाही पुलिस कर रही है। अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत दर्ज न्यायालयीन प्रकरणों की चर्चा की गई। डीआईजी अनिल सिंह कुशवाह कलेक्टर रीवा डॉ. इलैयाराजा टी, कलेक्टर सीधी रवीन्द्र चौधरी, कलेक्टर सतना अजय कटेसरिया, कलेक्टर सिंगरौली आरआर मीणा, सभी जिलों के पुलिस अधीक्षक तथा उपायुक्त ट्राईबल, उप संचालक सतीश निगम सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
अनुकंपा नियुक्ति आदेश जारी करें कमिश्नर ने कलेक्टरों से कहा कि विकास कार्यों में लापरवाही बरतने वालों पर कड़ी कार्यवाही करें। शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र में बड़ी संख्या में प्रधानमंत्री आवास योजना से गरीबों को घर बनाने के लिए राशि दी गई है। इस योजना से स्वीकृत अधूरे आवासों को पूर्ण कराएं। जिन आवासों के लिए दूसरी किश्त जारी हो गई है उनका निर्माण एक माह में पूरा कराएं। मुख्यमंत्री कोविड अनुकंपा नियुक्ति के संभाग में 35 व्यक्ति पात्र पाए गए हैं। सबको नियुक्ति आदेश जारी कराएंं।
रीवा-सतना में समय से नहीं बदले जा रहे ट्रांसफार्मर
समीक्षा के दौरान रीवा कलेक्टर इलैयाराजा टी और सतना कलेक्टर अयज कटेसरिया ने कमिश्नर को बताया कि बिजली कंपनी के अधिकारी समय से जले ट्रांसफार्मर नहीं बदल रहे हंै। ग्रामीणों को गलत बिल भेजा जा रहा है। सबसे अधिक बिजली की शिकायतें रहती हैं।
संयुक्त संचालक को शोकॉज कमिश्नर ने सामाजिक न्याय विभाग की समीक्षा के दौरान कहा कि सभी हितग्राहियों को समय पर पेंशन राशि का भुगतान कराएं। संयुक्त संचालक नियमित समीक्षा करके दिव्यांगों के कल्याण राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना व सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचाएं। विभिन्न योजनाओं के संबंध में त्रुटिपूर्ण जानकारी प्रस्तुत करने पर संचालक अनिल कुमार दूबे तो फटकार लगाते हुए कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिए।