scriptभाजपा सांसद के बिगड़े बोल, भरी सभा में कहा तैयार कर लो कुदाली, निगम आयुक्त को जिंदा दफन करना है | Rewa BJP MP said Corporation Commissioner has to be buried alive | Patrika News
रीवा

भाजपा सांसद के बिगड़े बोल, भरी सभा में कहा तैयार कर लो कुदाली, निगम आयुक्त को जिंदा दफन करना है

– शहर के स्कीम नंबर छह के लोगों से संवाद के दौरान सांसद की फिसली जुबान- 20 लाख रुपए प्रति हितग्राही से रुपए मांगने का भी लगाया आरोप , कांग्रेस का एजेंड भी कहा

रीवाSep 30, 2019 / 01:59 pm

suresh mishra

Rewa BJP MP said Corporation Commissioner has to be buried alive

Rewa BJP MP said Corporation Commissioner has to be buried alive

रीवा। भाजपा सांसद जनार्दन मिश्रा की एक बार फिर जुबान फिसल गई। उन्होंने नगर निगम आयुक्त को जिंदा दफन करने की धमकी दे डाली। इतना ही नहीं शहर के लोगों से कहा है कि अपने घरों में कुदाली तैयार रखना जैसे आयुक्त मोहल्ले में आए तो गड्ढा खोदकर हमें बुलाना, मैं आऊंगा और जिंदा ही दफना दूंगा। वहीं पर अपने नाम को बोर्ड भी लगा दूंगा कि हमने दफनाया है।
ये भी पढ़ें: विकास के लिए कोई कमी नहीं छोड़ेंगेे: जनार्दन मिश्रा

यदि हमारे पहुंचने से पहले कोईऔर दफना देता है, तब भी जिम्मेदारी मैं लूंगा और बोर्ड लगाऊंगा की जनार्दन मिश्रा ने दफनाया है। सांसद ने यह धमकी शहर के स्कीम नंबर छह में बसे लोगों को संबोधित करते हुए दी। उन्होंने मंच से निगम आयुक्त सभाजीत यादव को चेतावनी दी कि शहर के स्कीम नंबर छह के किसी छज्जे में हाथ लगाकर दिखाओ, उस हाथ को ही तोड़ देंगे।
ये भी पढ़ें: भाजपा सांसद की फिसली जुबान, आयुक्त को दी जिंदा दफन करने की धमकी

आयुक्त कांग्रेस के एजेंट के रूप में कार्यकर रहे हैं
सांसद का पूरा भाषण निगम आयुक्त सभाजीत पर केन्द्रित रहा, शहर के रिटायर्ड सैनिकों से कहा कि देश की सीमा पर आप तो पाकिस्तानियों को दफना कर आए हो, यह उनसे अधिक खतरनाक नहीं है। यह भी आरोप लगाया कि आयुक्त कांग्रेस के एजेंट के रूप में कार्यकर रहे हैं, यहां लोगों से रिश्वत मांगी जा रहे हैं और आधी रकम सरकार तक पहुंचाईजा रही है। हर महीने रुपए देने के ठेके पर आयुक्त को भेजा गया है। साथ ही कहा कि यह धार-झाबुआ नहीं रीवा है, यहां पहले भी बड़े-बड़ों को रीवा की धरती ने दफना दिया है। लगातार सांसद शब्दों के तीर छोड़ते रहे और लोगों को आश्वस्त करते रहे कि उनके साथ खड़े हैं, कोई भी जरूरत हो तो सीधे बुलाना।
पूर्व मंत्री को नोटिस देने पर बिफरे
कुछ दिन पहले ही नगर निगम के आयुक्त सभाजीत यादव ने पूर्व मंत्री और रीवा के वर्तमान विधायक राजेन्द्र शुक्ला से 4.94 करोड़ रुपए की वसूली के लिए नोटिस जारी किया था। आरोप है कि आइएचएसडीपी योजना के मकान को नि:शुल्क उपलब्ध कराने के लिए आश्वासन देकर 248 मकानों में कब्जा करा दिया है। जिससे निगम को आर्थिक नुकसान पहुंचा है। इसके बाद से रीवा में भाजपा लगातार आयुक्त के विरोध में प्रदर्शन कर रही है। इसके पहले स्कीम नंबर छह में कार्रवाई को लेकर कथित तौर पर हीलाहवाली करने के आरोप में मेयर इन काउंसिल के सदस्यों की भी पार्षदी समाप्त करने संभागायुक्त को प्रस्ताव भेज दिया है। भाजपा नेताओं पर लगातार हो रही कार्रवाई के चलते आयुक्त के खिलाफ प्रदर्शन की मुहिम छेड़ी गई है। सांसद ने कहा कि मेयर इन काउंसिल का निर्णय बदलने की क्षमता आयुक्त के बाप और मुख्यमंत्री में भी नहीं है।
Rewa BJP MP said Corporation Commissioner has to be buried alive
Patrika IMAGE CREDIT: Patrika
सफाई में भी अपनी बात दोहराई
निगम आयुक्त को जिंदा दफनाए जाने के भाषण के बाद सांसद जनार्दन मिश्रा से जब जानकारी चाही गई तब भी अपनी बात पर वे कायम रहे। उन्होंने कहा कि वार्ड पार्षद के पुत्र ने जानकारी दी थी कि 20 लाख रुपए लोगों से मांगे जा रहे हैं। अन्य पार्षदों के साथ भी चर्चाकी तो बताया गया लोगों से रुपए मांगे जा रहे हैं। इसलिए कहा है कि यदि कोईभी रुपए मांगने आए तो उसे जिंदा दफन कर देंगे। फिर आरोप दोहराया कि आयुक्त आधा रुपए अपने पास रखेंगे और आधा भोपाल भेजेंगे। कहा कि विधायक राजेन्द्र शुक्ला भी आएंगे और अपनी बात रखेंगे।
पहले भी विवादित बयान देते रहे हैं
सांसद जनार्दन मिश्रा की ओर से इस तरह का यह पहला बयान नहीं दिया गया है। इसके पहले उन्होंने कहा था कि आरक्षण समाप्त हुआ तो लोग हिन्दू धर्म छोड़कर मुस्लिम और इसाई बन जाएंगे। कुछ महीने पहले ही नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव की मौजूदगी में मंच से अधिकारियों को जूता मारने के लिए कहा था। कांग्रेस के कार्यक्रमों में आपत्तिजनक सामग्री मिलने का भी आरोप लगा चुके हैं, जिसको लेकर विवाद बढ़ा था। सांसद, विपक्ष के नेताओं पर इसके पहले व्यक्तिगत हमले करते रहे हैं।
मैं क्रियावादी हूं, प्रतिक्रियावादी नहीं। इसलिए सांसद ने क्या और किस वजह से कहा, इस पर नहीं जाना चाहता। वे जनप्रतिनिधि हैं अपने हिसाब से बयानबाजी करने के लिए स्वतंत्र हैं।
सभाजीत यादव, आयुक्त नगर निगम रीवा
अधिकारी ने यदि कोई गलत कार्रवाई की है तो तथ्यों के आधार पर शिकायत या विरोध किया जा सकता है लेकिन असंसदीय शब्दों का लोकतंत्र में स्थान नहीं है। जिस तरह से बयान दिया जा रहा है, उससे लगता है कि भाजपा के गुनाहों को छिपाने के लिए ध्यान भटकाया जा रहा है। सांसद को अपनी गरिमा का ध्यान रखना चाहिए और ऐसे शब्दों का उपयोग नहीं करना चाहिए।
राजमणि पटेल, राज्यसभा सांसद कांग्रेस

Hindi News / Rewa / भाजपा सांसद के बिगड़े बोल, भरी सभा में कहा तैयार कर लो कुदाली, निगम आयुक्त को जिंदा दफन करना है

ट्रेंडिंग वीडियो