रीवा। अंचल में बारिश का कहर जारी है। पिछले कुछ घंटों से कई जगहों पर तेज बारिश हो रही है। क्षेत्र की कई नदियां उफान पर हैं जिसके कारण अनेक गांवों का संपर्क टूट गया है। जिले के कई कस्बों में निचले इलाकों में पानी भर गया है, कालोनियांं जलमग्न हो चुकी हैं। कुछ जगहों पर अत्यधिक बरसात से खेताें में खड़ी फसलाें काे भारी नुकसान हो जाने की सूचना भी है।
श्याेपुर में जल सैलाब, कई लोग बहे, प्रसूताओं का किया रेस्क्यू इधर जिले के गढ़ थाना क्षेत्र से एक बुरी खबर आई है। यहां लगातार तेज बारिश हो रही है जिससे जनजीवन अस्तव्यस्त हो चुका है। इस बीच गढ़ थाना के ग्राम बहेरा घुचियारी में एक दर्दनाक हादसा हो गया है। इस गांव में तेज बारिश के चलते एक मकान ढह गया है। बरसात की झमाझम के बीच तेज आवाज के साथ मकान ढहा तो गांव वाले घटनास्थल की ओर भागे।
नर्मदा और शिवना नदियां उफनाईं, जारी किया अलर्ट गांववालों के मुताबिक जो मकान ढहा है उसमें कई लोग रहते थे। मकान तेज बरसात के कारण भरभराकर गिर पडा और यहां रह रहे लोगों को भागने का मौका भी नहीं मिला। बताया जा रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त मकान के मलबे में कम से कम आधा दर्जन लोगों के दबे होने की आशंका है। मकान के मलबे से एक शव मिलने की भी खबर है।
शिवलिंग को नुकसान पहुंचाने आए सैनिकों का नागों ने रोक लिया रास्ता हादसा होते ही पूरा गांव यहां आ गया। गांव के युवाओं ने अपने संसाधनों के बल पर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया। मकान के मलबे में दबे लोगों को सुरक्षित निकालने की कोशिश की जा रही है; जानकारी के अनुसार इस गांव तक पहुंचने के लिए पक्की सड़क नहीं है। इस कारण प्रशासनिक अमले को पहुंचने में कठिनाई आ रही हे। फिलहाल ग्रामीणों की मदद से ही बचाव कार्य चल रहा है।
इधर सिंगरौली में भी एक मकान ढहने की घटना हुई है जिसमें कई लोगों के दबने की सूचना है
Hindi News / Rewa / रीवा, सिंगरौली में मकान ढहे, कई लोग दबे, अभी तक एक शव बरामद