scriptस्टोन मार्ट में आखिरी दिन भी दिखा पत्थरों का आकर्षण, डिफरेंट प्रोडेक्ट्स ने लोगों का दिल जीता…. | Stone Mart last day of the show from stones, he won many hearts Different Prodekts | Patrika News
जयपुर

स्टोन मार्ट में आखिरी दिन भी दिखा पत्थरों का आकर्षण, डिफरेंट प्रोडेक्ट्स ने लोगों का दिल जीता….

चमकीले पत्थरों ने आखिरी दिन भी अपने वैभव की कहानी कही। सीतापुरा स्थित जेईसीसी में आयोजित इंडिया स्टोन मार्ट-2017 का समापन हुआ।

जयपुरFeb 06, 2017 / 10:41 am

guest user

Jaipur Stone

Jaipur Stone

चमकीले पत्थरों ने आखिरी दिन भी अपने वैभव की कहानी कही। सीतापुरा स्थित जेईसीसी में आयोजित इंडिया स्टोन मार्ट-2017 का समापन हुआ। द सेंटर फॉर डवलपमेंट ऑफ स्टोन्स (सीडोस) की ओर से हुए इस कार्यक्रम में आखिरी दिन भी डिफरेंट प्रोडेक्ट्स ने लोगों का दिल जीता। 
 समापन समारोह में पत्थर और पत्थर के उत्पादों के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिये विभिन्न श्रेणियों में 35 पुरस्कार भी प्रदान किए। जिनमें स्टोन कला उत्पाद, मशीनरी, उपकरण, टूल्स, कैटेगरी शामिल है। इस मौके पर आर्टिस्ट अंकित नीयर टेक्स्चर पेंट आकर्षण का केन्द्र बना। 


यह नैचुरल स्टोन पाउडर के जरिए बनाया गया है। इसमें बेस्ट ओवरऑल डिस्प्ले, बेस्ट इनडोर डिस्प्ले ऑफ स्टोन्स एंड स्टोन प्रोडक्ट्स, डिस्प्ले ऑफ स्टोन आर्ट प्रोडक्ट्स डिस्प्ले ऑफ मशीनरी, टूल्स एंड कंज्यूमेबल्स जैसी कैटेगरीज में भी पुरस्कार मिले। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उद्योग मंत्री राजपाल सिंह शेखावत थे। 

Hindi News / Jaipur / स्टोन मार्ट में आखिरी दिन भी दिखा पत्थरों का आकर्षण, डिफरेंट प्रोडेक्ट्स ने लोगों का दिल जीता….

ट्रेंडिंग वीडियो