scriptपहली बार ऑनलाइन विशेष लोक अदालत, 34 प्रकरणों में 27.88 लाख का अवार्ड पारित | Online Special Lok Adalat, award passed in 34 cases | Patrika News
रीवा

पहली बार ऑनलाइन विशेष लोक अदालत, 34 प्रकरणों में 27.88 लाख का अवार्ड पारित

मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की गाइड लाइन पर आयोजित की गई विशेष लोक अदालत

रीवाJul 05, 2020 / 07:49 am

Rajesh Patel

Online Special Lok Adalat, award passed in 34 cases

Online Special Lok Adalat, award passed in 34 cases

रीवा. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रीवा द्वारा ऑनलाइन विशेष लोक अदालत का आयोजन किया गया। विशेष लोक अदालत का शुभारंभ जिला एवं सत्र न्यायाधीश अरुण कुमार ङ्क्षसह ने दीप प्रज्जवलित कर किया गया। ऑनलाइन लोक अदालत में मोटर क्लेम के 21 प्रकरण में 2391000 रुपए की समझौता राशि के 42 व्यक्ति लाभांवित हुए । 3 दांडिक प्रकरण, 2 सिविल प्रकरण, 6 चेक बाउंस प्रकरण एवं 2 अन्य प्रकरण समेत कुल 34 प्रकरणों का निराकरण आपसी सुलह समाझौते से किया गया एवं कुल समझौता राशि 2788000 के अवार्ड पारित किया गया।
तहसील स्तर पर ७ खंडपीठों पर हुई सुनवाई
जिला विधिक सहायता अधिकारी अभय कुमार मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि ऑनलाइन विशेष लोक अदालत के लिए रीवा न्यायालय के साथ-साथ तहसील न्यायालय सिरमौर, त्योंथर, मऊगंज एवं हनुमना में भी ऑनलाइन विशेष लोक अदालत का आयोजन किया गया। रीवा न्यायालय में दो खंडपीठें एवं तहसील न्यायालयों में कुल 7 खंडपीठें इस तरह से संपूर्ण जिला न्यायालय रीवा में कुल 9 खंडपीठें ऑनलाइन विशेष लोक अदालत के लिए गठित की गयी थी।
ऑनलाइन विशेष लोक अदालत
रीवा न्यायालय में खंडपीठ क्रमांक.1 में अपर जिला सत्र न्यायाधीश, नरेन्द्र कुमार गुप्ता एवं खंडपीठ क्रमांक-2 में न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी शंशाक सिंह ने ऑनलाइन विशेष लोक अदालत का कार्य संपादित किया। इस अवसर पर प्रधान न्यायाधीश वाचस्पति मिश्रा, विशेष न्यायाधीश उमेश पांडव, विपिन कुमार लवानिया सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रीवा सुधीर सिंह राठौड़ तृतीय अपर जिला न्यायाधीश इत्यादि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए उपस्थित थे।

Hindi News / Rewa / पहली बार ऑनलाइन विशेष लोक अदालत, 34 प्रकरणों में 27.88 लाख का अवार्ड पारित

ट्रेंडिंग वीडियो