रीवा-सीधी राष्ट्रीय राजमार्ग-39 पर मोहनिया घाटी में बनकर तैयार प्रदेश की सबसे लंबी सिक्स लेन ट्विन ट्यूब टनल का शनिवार को लोकार्पण होगा। इस टनल के चालू होने से रीवा और सीधी के बीच की दूरी 7 किमी कम हो जाएगी और 45 मिनट समय की बचत होगी।
राष्ट्रीय सड़क विकास प्राधिकरण ने टनल का निर्माण 1004 करोड़ की लागत से दिसंबर 2018 में शुरू किया था। डेडलाइन मार्च 2023 से 6 महीने पहले ही निर्माण पूरा हो गया। टनल में तीन लेन आने और तीन लेन जाने के लिए है। इनको आपस में 7 स्थानों पर जोड़ने के लिए अंडर पास बने हैं। यदि कोई वाहन बीच से लौटना चाहे तो सरलता से लौट सकता है। सुरंग के साथ घाटी से लेकर चुरहट तक 15.7 किमी फोरलेन सीसी सड़क बनाई गई है। टनल दो बड़े निर्माण कार्यों का मिलन स्थल भी है। रीवा की ओर सुरंग के शुरुआत बिंदु पर सोलर पावर प्लांट है। सीधी की ओर जिस स्थान पर समाप्त होती है, वहां इसके ऊपर से बाणसागर बांध की नहर गुजर रही है। सुरंग के ऊपर से एक नहर और एक सड़क गुजर रही है।
पहले घाटी को काटकर मार्ग चौड़ा बनाने के लिए सर्वे किया गया था। इससे पहाड़ी का बड़ा हिस्सा काटना पड़ता। इसके बाद टनल का प्रस्ताव तैयार किया गया जो ठंडे बस्ते में चला गया था। बाद में गडकरी को विभाग की जिमेदारी मिली तो प्रोजेक्ट अमल पर लाया गया। सुरंग आवागमन सुगम बनाने के साथ पर्यावरण एवं वन्य जीवों के संरक्षण में सहायक होगी। घाटी में रहने वाले छोटे-बड़े वन्य जीव स्वच्छंद रूप से विचरण कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें : “जय श्री राम” बोलने पर बच्चों को किया सस्पेंड, लिखकर मंगवाई बच्चों से माफी
बायपास मार्ग पर आवागमन आज रहेगा बंद
टनल का उद्घाटन समारोह होने से शनिवार को सीधी-रीवा बायपास रोड प्रात: 9 बजे से सायं 5 बजे तक पूर्णत: बंद रहेगी। जिला प्रशासन के अनुसार, इस मार्ग से जाने वाले दोपहिया, चारपहिया वाहन रामपुर नैकिन की तरफ से जाएंगे। बड़े वाहन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेंगे।