scriptपुरानी रंजिश का बदला लेने भतीजे ने सर्राफा दुकान से उड़ाया था लाखों का माल | Nephew stole goods worth lakhs from bullion shop to take revenge of ol | Patrika News
रीवा

पुरानी रंजिश का बदला लेने भतीजे ने सर्राफा दुकान से उड़ाया था लाखों का माल

हनुमना पुलिस ने तीन साल बाद किया चोरी का पर्दाफाश, नकद रुपए सहित जेवर बरामद

रीवाOct 14, 2023 / 07:20 pm

Shivshankar pandey

patrika

Nephew stole goods worth lakhs from bullion shop to take revenge of ol

रीवा। तीन साल पूर्व सर्राफा दुकान में हुई चोरी का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। आरोपी कोई और नहीं खुद पीडि़त का भतीजा निकला जिसने पुरानी रंजिश का बदला लेने के लिए पीडि़त की दुकान का ताला तोड़कर लाखों रुपए के जेवर पार कर दिये थे। उसके कब्जे से कुछ जेवर पुलिस ने बरामद किये है जबकि शेष माल आरोपी ने नष्ट कर दिया है।
वर्ष 2020 में हुई थी चोरी
पुष्पेन्द्र सोनी पिता बृजवासी सोनी 39 वर्ष निवासी हनुमना की कस्बे में स्थित सर्राफा दुकान में 9 दिसम्बर 2020 को चोरी हुई थी। चोर ताला तोड़कर दुकान में रखे सोने व चांदी के जेवरात सहित नकद रुपए पार कर दिये थे। उन्होंने सीसीटीवी कैमरा व एलईडी टीवी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया था। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया था लेकिन आरोपी का पता नहीं चल पाया था। पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र जैन ने सभी थानों को पुराने लंबित अपराधों का निराकरण करने के निर्देश दिये थे जिस पर थाना प्रभारी राम सिंह नेउक्त मामले की नए सिरे से जांच शुरू की। चोरी के संदेही के रूप में उनके भतीजे पंकज सोनी पित राकेश कुमार सोनी 26 वर्ष निवासी भलुहा थाना रायपुर कर्चुलियान हाल मुकाम हनुमना का नाम सामने आया। संदेह के आधार पर पुलिस उसको थाने लेकर भतीजे ने वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया।
सम्पत्ति के हिस्साबांट का चाचा से चल रहा था विवाद
आरोपी का पीडि़त के साथ पुस्तैनी सम्पत्ति के हिस्साबांट को लेकर विवाद चलता था जिस पर उसने घटना की योजना बनाई। घटना दिनांक को पीडि़त वैवाहिक आयोजन में शामिल होने गए थे तभी आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया। उसने दुकान से चुराए गए सीसीटीवी कैमरे की रिकार्डिंग और एलईडी को नष्ट कर साक्ष्य मिटा दिये थे जिस पर उसके खिलाफ धारा 201, 427 बढ़ाई गई है। आरेापी की निशानदेही पर पुलिस ने 6 लाख रुपए कीमत सोने व चांदी के जेवरात व 40 हजार रुपए नकद बरामद किये है। पकड़े गए आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसको जेल भेज दिया गया।
चोरी के जेवरों से खोली दुकान, 40 प्रतिशत सोना मिलाकर बेंचे जेवर
उक्त आरोपी ने पीडि़त की दुकान से करीब 300 ग्राम सोना चोरी किया था। जेवर चोरी करने के बाद उसने खुद की दुकान खोल ली और चुराए गए सोने से जेवर बनवाकर उन्हें बेंचने लगा। आरोपी ने शुद्ध सोने में मिलावट करके जेवर बनाए थे। जो जेवर उसने बेंचे थे उसमें सिर्फ 40 प्रतिशत ही सोना था जबकि 60 प्रतिशत उसने दूसरा पदार्थ मिलाया था। आरोपी इससे पूर्व पीडि़त की दुकान में ही काम करता था और उसे दुकान के बारे में पूरी जानकारी थी। 2017 में उन्होंने आरोपी केा दुकान से निकाल दिया और उसके बाद सम्पत्ति को लेकर उनके बीच विवाद शुरू हो गया। इसका बदला लेने के लिए उसने घटना की साजिश रची और तीन साल तक पुलिस को गुमराह भी किया।
पूरे घटनाक्रम की चल रही जांच
चोरी का पर्दाफाश किया गया है। तीन साल पूर्व सर्राफा दुकान में चोरी हुई थी। घटना का आरोपी पीडि़त का भतीजा ही निकला जिसने पुराने विवाद पर चाचा को सबक सिखाने के लिए वारदात को अंजाम दिया। उसके कब्जे से चोरी गए जेवर व नकद रुपए बरामद हुए है। जांच में जो तथ्य सामने आयेंगे उस आधार पर आगे कार्रवाई की जायेगी।
वीरेन्द्र जैन, एसपी मऊगंज

Hindi News / Rewa / पुरानी रंजिश का बदला लेने भतीजे ने सर्राफा दुकान से उड़ाया था लाखों का माल

ट्रेंडिंग वीडियो