scriptMP News: वॉटरफॉल के डेंजर जोन में फोटो क्लिक करवा रही थी पत्नी, पैर फिसलने से गिरी, मौत | mp News Wife getting her photo clicked standing in the danger zone at the Kyotee waterfalls death was captured on camera in rewa | Patrika News
रीवा

MP News: वॉटरफॉल के डेंजर जोन में फोटो क्लिक करवा रही थी पत्नी, पैर फिसलने से गिरी, मौत

MP News: उत्तर प्रदेश से मध्य प्रदेश के रीवा में क्योंटी जलप्रपात गप घूमने पहुंचा था परिवार, पति का रो-रोकर बुरा हाल

रीवाOct 29, 2024 / 03:59 pm

Sanjana Kumar

MP News

क्योटी वॉटरफॉल पर मामले की जांच करती एमपी पुलिस।

क्योटी जलप्रपात (kyotee waterfall) में पति के साथ पहुंची महिला पर्यटक (Woman Tourist )की वॉटरफॉल में गिरने से मौत (Died) हो गई। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले (Praygaraj Uttar Pradesh) के सरौली गांव से सौरभ पटेल पत्नी वर्तिका (27) के साथ शुक्रवार की दोपहर दो बजे मध्य प्रदेश के क्योटी वॉटरफॉल को देखने पहुंचे थे।
दोनों वॉटरफॉल के किनारे डेंजर जोन में खड़े होकर फोटो खिंचा रहे थे। मोबाइल पर पति फोटो खींच रहा था तभी महिला का संतुलन बिगड़ गया और वह उसकी आंखों के सामने वॉटरफॉल में गिर गई।

400 फीट नीचे पथरीले क्षेत्र में गिरने से मौके पर ही मौत

क्योटी वॉटरफॉल में महिला 400 फीट नीचे पथरीले क्षेत्र में गिरी, जिससे उसकी मौत हो गई। आपदा प्रबंधन की टीम ने जलप्रपात में उतरकर महिला का शव बरामद किया। एमपी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

Hindi News / Rewa / MP News: वॉटरफॉल के डेंजर जोन में फोटो क्लिक करवा रही थी पत्नी, पैर फिसलने से गिरी, मौत

ट्रेंडिंग वीडियो