scriptहाईकोर्ट के आदेश पर बड़ी तोड़फोड़, गिराए गए कई मकान, पीएम आवास भी नहीं बख्शा | mp news Major demolition on orders of High Court many houses demolished | Patrika News
रीवा

हाईकोर्ट के आदेश पर बड़ी तोड़फोड़, गिराए गए कई मकान, पीएम आवास भी नहीं बख्शा

MP News: मध्यप्रदेश के रीवा जिले के सेमरिया में हाईकोर्ट के निर्देश पर कई मकानों को तोड़ दिया गया है। इधर, ग्रामीणों का आरोप है कि 10 घरों का नोटिस देकर 23 मकानों को तोड़ दिया गया।

रीवाOct 15, 2024 / 01:54 pm

Himanshu Singh

rewa news
MP News: मध्यप्रदेश के रीवा से बड़ा मामला सामने आया है। जहां सेमरिया विधानसभा के रहट गांव के कई लोग बेघर हो गए हैं। हाईकोर्ट के आदेश पर तालाब की मेढ़ पर बने मकानों को हटा दिया गया है। इसमें आधा दर्जन से अधिक पीएम आवास भी तोड़े गए हैं। जिससे नाराज ग्रामीणों ने प्रशासन के रवैए पर कई सवाल खड़े किए हैं।
कलेक्टर प्रतिभा पाल ने इस पूरे मामले पर कहा कि हर्दी के रहट गांव में जो अतिक्रमण हटाया गया था। वो सरकारी भूमि पर था और वह तालाब की भूमि है। तालाब के किनारे किसी भी पक्के निर्माण की अनुमति नहीं है। इसलिए उन निर्माण कार्यों को हटाया गया है। कुछ दिन बाद संज्ञान में आया कि उनमें से कुछ लोगों ने आवेदन दिया था। जो लोग पात्र हैं, उनको हम अन्यत्र बसाने की व्यवस्था करेंगे।

ग्रामीणों ने प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप


इधर गांववालों ने प्रशासन के ऊपर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि जब जमीन गलत थी तो सरपंच और सचिव ने हमें पैसे क्यों दिए। उन पर कार्रवाई कब होगी। कितने मकान अवैध बने थे, क्या सारे ही मकान को तोड़ने के लिे कोर्ट ने आदेश दिया था।

10 घरों को मिला नोटिस तोड़े 23 मकान


ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि 10 घरों को नोटिस मिला था, लेकिन 23 मकानों को तोड़ दिया गया। जिन्हें नोटिस मिला था। उन्होंने अपने सामान घरों से निकाल लिए थे। जिन्हें नोटिस नहीं मिला उन्हें सामान निकालने का मौका भी नहीं दिया गया। कई लोग ऐसे हैं, जिनके माता-पिता नहीं हैं। मजदूरी करके दो वक्त की रोजी-रोटी का इंतजाम करते हैं।

Hindi News / Rewa / हाईकोर्ट के आदेश पर बड़ी तोड़फोड़, गिराए गए कई मकान, पीएम आवास भी नहीं बख्शा

ट्रेंडिंग वीडियो