scriptशादी के स्टेज पर जब एकसाथ आ गए दूल्हा-दुल्हन और एक्स गर्लफ्रेंड…फिर हुआ ये | mp news bride groom and ex-girlfriend gathered on wedding stage then this happened | Patrika News
रीवा

शादी के स्टेज पर जब एकसाथ आ गए दूल्हा-दुल्हन और एक्स गर्लफ्रेंड…फिर हुआ ये

MP News: मध्यप्रदेश के रीवा जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां शादी समारोह के दौरान दूल्हे की एक्स-गर्लफ्रेंड स्टेज पर पहुंच गई।

रीवाDec 05, 2024 / 05:32 pm

Himanshu Singh

mp news
MP News: मध्यप्रदेश के रीवा जिले से चौंकानें वाला मामला सामने आया है। जहां एक शादी समारोह के दौरान उस वक्त हड़कंप मच गया। जब दूल्हे की एक्स गर्लफ्रेंड जयमाल के दौरान पहुंच गई। यहां पर पहुंचकर उसने दूल्हे की पूरी सच्चाई सामने ला दी। यह सुनकर दुल्हन और उसके परिवार के लोग सन्न रह गए। मामले को तूल पकड़ता देख मौके पर भी पुलिस पहुंच गई।
दरअसल, पूरा मामला समान थाने के गड़रिया मोहल्ले का बताया जा रहा है। दूल्हे की शादी के दौरान उसकी एक्स गर्लफ्रेंड स्टेज पर पहुंच गई और प्रेमी की करतूतों का पर्दाफाश कर दिया। वह दूल्हे के साथ शादी का वादा कर चुकी थी। दोनों के बीच काफी समय से अफेयर चल रहा था। इसके बाद स्टेज पर खड़ी दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया। जिसके बाद रात को ही बारात लौटानी पड़ी।

थाने में करानी पड़ी शादी


मामला सामने आने के बाद मंगलवार को पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने रूख किया। उसके बाद पूरे मामले की जानकारी ली गई। दूल्हा बाद में प्रेमिका के साथ शादी करने के लिए तैयार हो गए। जिसके बाद उनकी शादी करवा दी गई। दोनों पक्षों के आपसी सहमति से मामले का निपटारा किया गया। दूल्हन पक्ष द्वारा शादी में रुपए खर्च किए रुपए और तिलक में दिया गए सामान को वापस कर दिया गया।

शादी के दौरान हुआ था विवाद


रीवा सीएसपी शिवाली चतुर्वेदी ने बताया कि शादी समारोह के दौरान रात में विवाद हुआ था। दूल्हे की प्रेमिक वैवाहिक आयोजन में पहुंच गई और शादी का वादा करने की जानकारी दी। इसी दौरान दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया। फिर समझाइश देकर पूरे मामले को शांत कराया।

Hindi News / Rewa / शादी के स्टेज पर जब एकसाथ आ गए दूल्हा-दुल्हन और एक्स गर्लफ्रेंड…फिर हुआ ये

ट्रेंडिंग वीडियो