थाने में करानी पड़ी शादी
मामला सामने आने के बाद मंगलवार को पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने रूख किया। उसके बाद पूरे मामले की जानकारी ली गई। दूल्हा बाद में प्रेमिका के साथ शादी करने के लिए तैयार हो गए। जिसके बाद उनकी शादी करवा दी गई। दोनों पक्षों के आपसी सहमति से मामले का निपटारा किया गया। दूल्हन पक्ष द्वारा शादी में रुपए खर्च किए रुपए और तिलक में दिया गए सामान को वापस कर दिया गया।
शादी के दौरान हुआ था विवाद
रीवा सीएसपी शिवाली चतुर्वेदी ने बताया कि शादी समारोह के दौरान रात में विवाद हुआ था। दूल्हे की प्रेमिक वैवाहिक आयोजन में पहुंच गई और शादी का वादा करने की जानकारी दी। इसी दौरान दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया। फिर समझाइश देकर पूरे मामले को शांत कराया।