सेना भर्ती में 6100 युवा दौड़े, 568 पास
भर्ती के लिए दोनों तहसीलों से 7500 युवाओं ने आवेदन किया था। लेकिन दौड़ में 6100 युवा ही पहुंचे। इसमें से 568 युवा दौड़ पास करने में कामयाब रहे। भर्ती रैली को लेकर युवाओं मे भारी उत्साह है।
जिला स्टेडियम में चल रही झुंझुनूं व चूरू जिले की सेना भर्ती रैली में रविवार को तारानगर व खेतड़ी के युवाओं की दौड़ हुई। भर्ती के लिए दोनों तहसीलों से 7500 युवाओं ने आवेदन किया था। लेकिन दौड़ में 6100 युवा ही पहुंचे। इसमें से 568 युवा दौड़ पास करने में कामयाब रहे। भर्ती रैली को लेकर युवाओं मे भारी उत्साह है। दो-चार सैकेंड से दौड़ में पीछे रहे अनेक युवाओं के आंसू छलक पड़े और वहीं लेटकर रोने लगे।सेना के अधिकारियों ने उनका हौसला ऑफजायी कर उन्हे उठाकर बाहर ले गए।
सेना भर्ती कार्यालय झुंझुनूं के निदेशक कर्नल देवराज पात्रा व सहायक भर्ती अधिकारी सूबेदार मेजर जसविंदर सिंह ने भर्ती रैली की गतिविधियों का अवलोकन किया। इसके अलावा सेना की इंटेलीजेंस टीम भी हर गतिविधियों पर नजर रख रही है।
आज दौड़ेंगे यहां के युवा
कर्नल पात्रा ने बताया कि सोमवार को झुंझुनूं जिले की सूरजगढ़ व चूरू जिले की सरदारशहर तहसील के युवाओं की दौड़ होगी। यहां से विभिन्न पदों के लिए कुल 6537 युवाओं ने आवेदन किया है। इसमें सूरजगढ़ से 3953 व सरदारशहर सेे 2584 आवेदन आए हैं।
कल होगी चूरू,रतनगढ़ व बीदासर की आखिरी दौड़
सूबेदार मेजर सिंह ने बताया कि 22 नवंबर को चूरू, रतनगढ़ व बीदासर तहसील के युवाओं की दौड़ होगी। यहां से कुल 6123 युवाओं ने आवेदन किया है। इसमें चूरू से 3191, रतनगढ़ से 2185 तथा बीदासर से 747 युवाओं ने आवेदन किया है। मंगलवार को भर्ती रैली की आखिरी दौड़ होगी। इसके बाद दौड़ पास अभ्यर्थियों का मेडिकल व प्रमाणपत्रों को वेरीफिकेशन किया जाएगा।
कई युवा हुए चोटिल
भर्ती रैली के दौरान कई युवा चोटिल भी हो गए। डा. धर्मेन्द्र शर्मा, पैरामेडिकल स्टाफ के रुपाराम व रसीद खान ने चोटिल युवाओं का उपचार किया। एसडीएम राकेश कुमार ने भर्ती रैली की सुविधाओं और व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
मेडिकल में अब तक 547 फिट
कर्नल पात्रा ने बताया कि 19 नवंबर तक की दौड़ में सफल हुए अभ्यर्थियों में से 1500 का मेडिकल हो चुका है। इसमें से अब तक 547 अभ्यर्थी मेडिकल फिट हुए हैं। 19 नवंबर की दौड़ में पास हुए युवाओं का मेडिकल मेडिकल देर रात तक जारी था।
मेडिकल अनफिट क्या करें
कर्नल पात्रा ने बताया कि मेडिकल अनफिट अभ्यर्थियों को मेडिकल के लिए एक और मौका दिया जा रहा है। जयपुर स्थित सैनिक अस्पताल में मेडिकल अनफिट अभ्यर्थी अपना मेडिकल दुबारा करवा सकते हैं। यहां पर मेडिकल फिट होने वाले अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा में शामिल कर लिया जाएगा। लेकिन अनफिट होने पर भर्ती रैली से बाहर हो जाएंगे।
27 को जिला स्टेडियम में होगी लिखित परीक्षा
मेडिकल फिट अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा 27 नवंबर को जिला स्टेडियम चूरू में होगी। कर्नल पात्रा ने बताया कि परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को रात दो बजे उपस्थित होना पड़ेगा। परीक्षा सुबह 10 सुबह शुरू होगी लेकिन इससे पहले अभ्यर्थियों का बॉयोमैट्रिक वेरीफिकेशन किया जाएगा। इसके बाद ही परीक्षा में बैठने दिया जाएगा। इसके लिए अभ्यर्थियों को 23 नवंबर को जिला स्टेडियम में प्रवेश पत्र दिया जाएगा। लिखित परीक्षा के लिए प्रवेश लाना जरूरी होगा, इसके बिना बैठने नहीं दिया जाएगा।
Hindi News / Churu / सेना भर्ती में 6100 युवा दौड़े, 568 पास