घटनास्थल पर मिले अहम सुराग
घटना (MP Gang Rape) की शिकायत मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। जिस स्थान पर महिला के साथ दरिंदगी हुई थी वहां निरीक्षण किया गया। महिला के साथ दरिंदगी से जुड़े साक्ष्य एकत्र करने के बाद पुलिस ने आसपास का पूरा इलाका सर्च किया।आरोपियों की पहचान में जुटी पुलिस, संदिग्धों को किया राउंडअप
21 को हुई घटना (MP Gang Rape)के आरोपियों की अभी तक पुलिस पहचान नहीं कर सकी है। पुलिस ने घटना से जुड़े कई संदेहियों को राउंडअप किया है, जिनकी पीडि़त दंपती से पहचान करवाई जाएगी। इसकी आशंका है कि आरोपी स्थानीय थे जो वहां पार्टी कर रहे थे। दंपती को सुनसान स्थान पर पाकर घटना को अंजाम दिया।सीएम के सामने साख बचाने मामले पर पर्दा डाले रही पुलिस
23 अक्टूबर को रीवा में रीजनल कॉन्क्लेव थी। इसमें मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, कई मंत्री सहित देशभर से उद्योगपतियों को आना था। इनके सामने अपनी साख बचाने के लिए दो दिन तक पुलिस इस मामले को छिपाए रही। 21 को यह घटना हुई और 22 को पीड़ित दंपती ने थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई। अब 2 दिन बाद पूरा मामला सामने आया।गुढ़ थाना क्षेत्र में दंपती घूमने के लिए गए थे, जहां आधा दर्जन आरोपियों ने गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया है। शिकायत मिलने पर मामला दर्ज कर आरोपियों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। कई संदेहियों को राउंडअप किया गया है। पीडि़त महिला का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने के प्रयास किया जा रहे हैं।