scriptरीवा के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल एक बार फिर हार्ट का जटिल आपरेशन हुआ | Heart surgery super specialty hospital rewa | Patrika News
रीवा

रीवा के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल एक बार फिर हार्ट का जटिल आपरेशन हुआ

– जयपुर के विशेषज्ञ का भी लिया गया सहयोग

रीवाSep 13, 2022 / 11:20 am

Mrigendra Singh

Rewa

Heart surgery super specialty hospital rewa


रीवा. सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, रीवा हृदय रोग विभाग प्रदेश का प्रथम हृदय रोग संस्थान बन गया है, जिसने डिवाइस इंम्प्लांट करके एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। यह एक जटिल प्रक्रिया है जिसे सुपर स्पेशलिटी चिकित्सालय के कार्डियोलॉजी विभाग में सह प्राध्यापक डॉ. एसके त्रिपाठी ने जयपुर के इलेक्ट्रोफिजियोलाजिस्ट डॉ. कुश भगत के प्रॉक्टरशिप में और कैथलैब स्टाफ जय नारायण मिश्रा, सत्यम शर्मा, मनीष एवं नर्सिंग स्टाफ आकांक्षा के सहयोग से सफलता पूर्वक संपन्न किया। हार्ट फेलियर की मरीज, जो डॉ. एसके त्रिपाठी के पास सांस फूलने और जल्दी थक जाने की शिकायत के साथ आई थी, जांच में पता चला की मरीज के हृदय की पंपिग सिर्फ 25 प्रतिशत थी और हृदय की ईलेक्ट्रिकल वायरिंग में भी डिपेक्ट था, इसके लिए मरीज को सारी आवश्यक दवाईयां दी गई पर उन्हें पूरा आराम नहीं मिला। इस स्थिति में लाट सीआरटी डिवाइस लगने से मरीज
की इलेक्ट्रिकल वायरिंग की समस्या दूर हुई साथ ही समय के साथ हृदय ठीक होता जायेगा। यह डिवाइस हृदय में कृत्रिम तरीके से धड़कन उत्पन्न करने वाली जटिलतम डिवाइस कॉलर बोन के नीचे एक पॉकेट बनाकर इम्प्लांट की जाती है जिससे निकलने वाली इलेक्ट्रिकल वायर हृदय के तीन अलग-अलग हिस्सों को स्टिमुलेट करते हैं जिससे हृदय सुचारू रूप से अपना काम कर सके।
अधीक्षक सुरपस्पेशलिटी अस्पताल अक्षय श्रीवास्तव ने बताया कि जटिल प्रक्रिया प्रदेश में पहली बार रीवा सुपरस्पेशलिटी चिकित्सालय, रीवा में होनी थी इसलिए सब कुछ सही करने का दबाव भी था। सही योजना प्लानिंग, टेक्निकल सहयोग और जयपुर ईएचसीसी के डॉ. कुश भगत की प्रॉक्टरशिप में डॉ. एसके त्रिपाठी ने फिर से यह कारनाम कर दिखाया और रीवा सुपरस्पेशलिटी अस्पताल, रीवा को प्रदेश का पहला ऐसा केन्द्र बना दिया जिसमें यह प्रक्रिया संभव हो पाई।

Hindi News / Rewa / रीवा के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल एक बार फिर हार्ट का जटिल आपरेशन हुआ

ट्रेंडिंग वीडियो