परिसर की एक बड़ी समस्या जो स्थानीय लोगों ने बताई वो सीवर की है। लोगों के मकानों से सीवर टैंक को जोड़ा गया, लेकिन टैंक तक जाने वाली पाइपलाइन खराब हो गई है, जिसकी वजह से सीवर का मलबा दूसरी ओर बहने लगा है। कई जगह फर्श के ऊपर गंदगी बह रही है, जिससे लोगों को रहना मुश्किल हो रहा है। इसकी शिकायत कई बार की गई, लेकिन व्यवस्थाएं ठीक से नहीं बनाई जा रही हैं। कई बार सामूहिक रूप से भी लोगों ने शिकायतें दर्ज कराई हैं। यहां पर कल्याण टोलवे ठेका कंपनी ने निर्माण कार्य कराया, लेकिन रखरखाव को लेकर कोई इंतजाम नहीं किए गए।
यह भी पढ़ें- तन्मय को बचाना है : CM शिवराज ले रहे पल – पल का अपडेट, 5 जनवरी को है मासूम का जन्मदिन
बिजली केबिल जली तो फंसा रहे कटिया
शहर के सुंदर नगर में ईब्डल्यूएस के हितग्राहियों को दिए गए मकानों में ठेका कंपनी द्वारा बिजली मीटर के साथ जो केबिल लगाई गई है, वो भी घटिया क्वालिटी की है। ये कुछ महीने के बाद ही जल गई, जिसे सुधारने के लिए नगर निगम और विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों को कई बार शिकायतें भेजी गईं, लेकिन कोई व्यवस्था नहीं बनाए जाने की वजह से लोगों ने अब बिजली जलाने के लिए कटिया फंसा लिया है। खुले तार में करंट फंसाए जाने से इसमें खतरा भी बना रहता है।
पीने के पानी की सप्लाई व्यवस्था नहीं
नगर निगम ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान तो बनवा दिया, लेकिन पीने के पानी की सप्लाई के लिए व्यवस्था नहीं बनाई। शुरुआत में तो ठेकेदार ने केवल बिल्डिंग खड़ी कर दी थी, पानी से जुड़ी कोई व्यवस्था नहीं की गई, जिसका विरोध किए जाने के बाद नगर निगम ने बोरिंग की व्यवस्था की है। पानी तो लोगों को मिल रहा है, लेकिन वो खारा होता है, जिसकी वजह से पीने और खाना पकाने के लिए पानी लेने के लिए कॉलोनी के बाहर जाना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें- क्षमता 4 की पर सवार हैं 35 लोग, वीडियो सोचने पर मजबूर कर देगा कि- ऑटो है या बस
साफ – सफाई की भी हो रही है अनदेखी
परिसर में साफ-सफाई की भी बड़ी समस्या है। यहां पर कॉलोनी के बीच सड़कों की सफाई कभी – कभार होने की जानकारी स्थानीय लोगों ने दी है। साथ ही, कहा है कि परिसर के दूसरे हिस्से में कचरे का ढेर जमा होता रहा है, जहां पर सफाई के लिए न तो नगर निगम ने कोई व्यवस्था की है और न ही उक्त भवन बनाने वाले ठेकेदार की ओर से कोई व्यवस्था की गई है। बाउंड्रीवाल बनाने का कार्य अब शुरू हुआ है। इसके पहले तक आवारा जानवर भी परिसर में मंडराते रहते थे।
यह भी पढ़ें- अजब गजब : टाइगर स्टेट में बाघ ने लगाई फांसी ! पेड़ से लटका मिला शव
रहवासियों ने ऐसे बताई समस्या
-कॉलोनी के रहवासी सुनील कुमार बंसल का कहना है कि, सीवर की लाइन ब्लाक हो गई है, जिसके चलते टैंक में जाने के बजाए मलबा बाहर फैल रहा है। बिल्डिंग का प्लास्टर कई जगह से उखड़ रहा है। घरों की चौखटें भी इतनी कमजोर हैं कि, उखड़ने लगी है। प्रशासन व्यवस्थाएं बनाए अन्यथा समस्याएं बढ़ती जाएंगी।
-एक अन्य रहवासी गुड़िया साकेत ने बताया कि, तीन साल हमें इस कॉलोनी में रहते हो गए, लेकिन अब तक मीठे पानी की व्यवस्था नहीं की गई है। जबकि, आश्वासन भी मिल रहे हैं। इस समय सीवर की समस्या है, जिसकी शिकायतें भी की गई हैं। नगर निगम के लोग आए थे, लेकिन कोई समाधान नहीं हो सका है।
-वहीं, रहवासी शकुंतला देवी का कहना है कि, खाना पकाने के लिए पानी लेने करीब एक किलोमीटर दूर जाना पड़ता है। इसकी मांग शुरू से ही हम लोग करते रहे हैं। रखरखाव से जुड़ी निगरानी के लिए अधिकारी आते रहें तो समस्याएं बढ़ने ही नहीं पाएं, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है।
-अनीता पाण्डेय ने बताया कि, पूरी बिल्डिंग में सीपेज है जो घर के भीतर तक पूरी दीवाल में नमी बनाए हुए है। इससे डर बना रहता है कि बिजली का करंट फैलने से दुर्घटना हो सकती है। साथ ही बिल्डिंग जर्जर हो जाएगी। प्रशासन को इसकी देखरेख के लिए निगरानी बढ़ाना चाहिए।