scriptरीवा में 10 हजार फुटपाथियों को कर्ज देकर व्यापार बढ़ाएगी सरकार, ब्याज भी भरेगी | Government will increase business by giving a loan of 10 crores | Patrika News
रीवा

रीवा में 10 हजार फुटपाथियों को कर्ज देकर व्यापार बढ़ाएगी सरकार, ब्याज भी भरेगी

जिले में नगर निगम और नगरीय निकाय क्षेत्र में प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर योजना के तहत फुटपाथियों के साथ हाथ ठेला, सब्जी बेचने वालों का पंजीयन शुरू

रीवाJun 15, 2020 / 08:16 am

Rajesh Patel

 Prime Minister Street Vendor

Prime Minister Street Vendor

रीवा. कोरोना प्रोटोकाल में शहरी क्षेत्र में वेंडरों का व्यापार बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन ने कागजी प्रक्रिया शुरू कर दिया है। कलेक्टर इलैया राजा टी की समीक्षा के बाद तीन दिन के भीतर नगरीय प्रशासन ने प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर योजना के तहत फुटपाथ पर सब्जी, ठेला, मोची आदि छोटे-छोटे व्यापार करने वाले वेंडरों का पंजीयन शुरू कर दिया है। इस योजना में पंजीयन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद पात्र वेंडरों को दस हजार रुपए का सरकार कर्ज देगी। जिससे फुटपाथियों का व्यापार बढ़ाया जा सके। खास बात यह है कि ब्याज सरकार भरेगी।
प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स योजना
जिले के शहरी क्षेत्र में संभावना है कि दस हजार परिवारों को प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर योजना के तहत पंजीयन किया जाएगा। प्रारंभिक चरण में रविवार की स्थित में 1200 का पंजीयन हो गया है। पंजीयन फाइनल होने के बाद जुलाई माह में सभी पात्र वेंडरों के खाते में दस-दस हजार रुपए की आर्थिक मदद की जाएगी। जिससे कारोबार को तेज कर सकें। केन्द्र सरकार का मानना है कि लॉकडाउन के दौरान फुटपाथ पर दुकान लगाने वालों की आर्थिक गतिविधि टूट गई है।
रोजगार को बढ़ाने प्रत्येक वेंडर को दस-दस हजार
रोजगार चालू करने के लिए औसत प्रत्येक वेंडर को दस-दस हजार रुपए देने का निर्णय लिया है। बैंक के माध्यम से कर्ज के रूप में देने की तैयारी है। जिससे कार्य शुरू कर सकेंगे। बताया गया कि नगर निगम रीवा में छह हजार और ग्रामीण क्षेत्र में स्थित 11 नगरीय क्षेत्रों में लगभग चार हजार वेंडरों का पंजीयन होगा। इस योजना में शहर में हाथ ठेला, फुटपाथ पर सब्जी की दुकान लगाने वाले सहित छोटे-छोटे फुटपाथ पर कारोबार करने वालों का पंजीयन प्रारंभ हो गया है।
स्वयं कर सकते हैं पंजीयन, यह लगेंगे दस्तावेज
समग्र आइडी, आधार नंबर, मोबाइल नंबर (आधार पंजीकृत), आवेदक स्वयं ऑनलाइन या फिर एंड्रायड मोबाइल से पंजीयन कर सकता है। ऑनलाइन पंजीयन के बाद 25 जून तक सभी पंजीयन का सत्यापन किया जाएगा। जुलाई माह से योजना के तहत पात्र हितग्राहियों को लाभ मिलेगा।
वर्जन…
पंजीयन का काम चालू हो गया है। प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर योजना के तहत फुटपाथ पर व्यापार करने वाले वेंडरों का व्यापार बढ़ाने के लिए पंजीयन किया जा रहा है। 25 जून तक पंजीयन का सत्यापन के बाद जुलाई माह में पात्र वेंडरों को दस-दस हजार रुपए बैंक से कर्ज दिलाने की तैयारी है। जिससे व्यापार को बढ़ाया जा सके।
श्री निवास शर्मा, जिला शहरी विकास अधिकारी

Hindi News / Rewa / रीवा में 10 हजार फुटपाथियों को कर्ज देकर व्यापार बढ़ाएगी सरकार, ब्याज भी भरेगी

ट्रेंडिंग वीडियो