script‘राष्ट्रीय मींस कम मेरिट’ स्कीम : अब इन छात्रों की पढ़ाई का खर्च उठाएगी सरकार | government promote talented students under Means Cum Merit scheme | Patrika News
रीवा

‘राष्ट्रीय मींस कम मेरिट’ स्कीम : अब इन छात्रों की पढ़ाई का खर्च उठाएगी सरकार

– सरकार की ‘राष्ट्रीय मींस कम मेरिट’ योजना- स्कॉलरशिप परीक्षा में लिया था रीवा के 250 छात्रों ने भाग- 49 छात्र मार्तंड क्रमांक 1 के हुए चयनित- योजना के तहत प्रतिभाशाली छात्रों को आगे बढ़ा रही सरकार

रीवाJan 29, 2023 / 07:12 pm

Faiz

News

‘राष्ट्रीय मींस कम मेरिट’ स्कीम : अब इन छात्रों की पढ़ाई का खर्च उठाएगी सरकार

प्रतिभा है पर पैसा नहीं… ऐसे छात्रों को आगे बढ़ाने के लिए अब उनकी पढ़ाई का खर्च खुद सरकार उठा रही है। ऐसे प्रतिभावान छात्रों के लिए मध्य प्रदेश शासन के निर्देश पर एक परीक्षा का आयोजन कराया गया। इसमें मध्य प्रदेश के रीवा जिले के 250 छात्रों में से मार्तंड क्रमांक – 1 के 49 छात्रों ने बाजी मारी है।

राष्ट्रीय मींस कम मैरिट की परीक्षा राज्य शिक्षा केंद्र के द्वारा आयोजित कराई जाती है। परीक्षा में चयनित हुए सभी छात्रों के अब पढ़ाई का खर्च मध्य प्रदेश सरकार उठाएगी। मार्तंड क्रमांक – 1 के प्राचार्य ने बताया कि, 6 नवंबर 2022 को आयोजित कराई गई परीक्षा में जिलेभर से विभिन्न छात्रों ने भाग लिया था, जिसमें 49 छात्र मार्तंड क्रमांक – 1 के चयनित किए गए हैं।

सरकार की ये योजना उन छात्रों के लिए है, जो प्राथमिक शाला के बाद 9वीं से 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई का खर्च नहीं उठा सकते। ऐसे प्रतिभावान छात्रों को हर साल 12 हजार रुपए की राशि स्कालरशिप के तौर पर सरकार की ओर से दी जाएगी।

 

यह भी पढ़ें- भीषण हादसा : चलते कंटेनर में जा घुसी राजगढ़ थाना प्रभारी की कार, आरक्षक की मौत, TI समेत एक गंभीर


मेरिट स्कॉलरशिप परीक्षा में इन छात्रों ने बनाया स्थान

रीवा जिले के चयनित 250 छात्रों में माध्यमिक शाला मार्तंड क्रमांक – 1 के 49 छात्रों ने राष्ट्रीय मींस कम मेरिट स्कॉलरशिप परीक्षा में अपना स्थान बनाया है। चयनित छात्रों में कान्हा पांडे 6वी रैंक, अजय गौतम की 22वी रैंक, श्री हरी पांडे की 30वीं रैंक, सतेंद्र सिंह की 34वीं रैंक, मान्या पाठक की 39वीं रैंक के साथ मध्य प्रदेश में स्थान बनाया है, जो विद्यालय और विद्यालय के प्राचार्य शिक्षक और छात्रों के लिए गौरव का विषय है।

 

सिस्टम की लाचारी की तस्वीर ! देखें वीडियो

https://youtu.be/aBf3P438Snw

Hindi News / Rewa / ‘राष्ट्रीय मींस कम मेरिट’ स्कीम : अब इन छात्रों की पढ़ाई का खर्च उठाएगी सरकार

ट्रेंडिंग वीडियो