scriptचप्पल के चक्कर में पकड़ाया बकरी चोर, लोगों की दहशत में चढ़ गया पेड़ पर, अजीब है मामला | Goat thief caught by slippers in fear of people he climbed a tree strange case | Patrika News
रीवा

चप्पल के चक्कर में पकड़ाया बकरी चोर, लोगों की दहशत में चढ़ गया पेड़ पर, अजीब है मामला

जिस शख्स के घर से चोरों ने बकरियां चोरी की थी, उस फरियादी ने चोर की पहचान उसकी पहनी हुई चप्पलों से कर ली।

रीवाDec 23, 2023 / 08:01 pm

Faiz

news

चप्पल के चक्कर में पकड़ाया बकरी चोर, लोगों की दहशत में चढ़ गया पेड़ पर, अजीब है मामला

मध्य प्रदेश के रीवा शहर के अंतर्गत आने वाले चौराहटा थाना इलाके में चोरी करने गए चोर की अजीबो-गरीब करतूत सामने आई है। बताया जा रहा है कि एक गांव में तीन चोर चोरी के इरादे से घुसे और एक घर से तीन बकरियां चुराकर फरार हो गए। लेकिन वारदात के अगले दिन ही चोर को गांव वालों ने पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि जिस शख्स के घर से चोरों ने बकरियां चोरी की थी, उस फरियादी ने चोर की पहचान उसकी पहनी हुई चप्पलों से कर ली।


फिर क्या था, जब चोर पर आरोप सिद्ध हो गया तो वो पिटाई से बचने के लिए डर के मारे बंदर की तरह एक पेड़ पर चढ़कर बैठ गया। पहले तो ग्रमीणों ने उसे खुद पेड़ से नीचे उतारने के कई जतन किए, लेकिन जब तमाम कोशिशों के बाद भी घंटों तक चोर नीचे नहीं उतरा तो ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस के मौके पर पहुंचने पर इससे पहले की ग्रामीण कुछ कह पाते, चोर ने ही तपाक से कहना शुरु कर दिया कि ‘आप भगवान बनकर आए हैं। इन लोगों से मेरी जान बचा लीजिए।’ इसके बाद पुलिस ने चोर को पेड़ से नीचे उतारा और अपने साथ थाने ले गई।

 

यह भी पढ़ें- कोविड के नए JN.1 वेरिएंट को लेकर अलर्ट जारी, ये लक्षण दिखें तो तुरंत कराएं RT-PCR टेस्ट


चप्पल ने पकड़वाया बकरी चोर

दरअसल, गुरुवार देर रात सिटी कोतवाली थाना इलाके में रहने वाले आरोपी चोर गोविंद रजक अपने अन्य दो साथियों के साथ चोरी करने के इरादे से चौराहटा थाना इलाके के अंमबा गांव में गया था। यहां तीनों चोरों ने एक घर में घुसकर तीन बकरियां चुरा ली थीं। बकरी चोरी की सूचना तत्काल फरियादी ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने एक आरोपी को रंगे हाथों पकड़ा, जबकि दूसरा आरोपी बचने के लिए पेड़ पर चढ़ गया, जिसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है। हालांकि तीसरा और मुख्य आरोपी अभी फरार है।

 

यह भी पढ़ें- 12 साल के बच्चे ने लगाई फांसी, जानकर चौंक जाएंगे मौत की वजह


चप्पल बदलने फरियादी के घर जा रहा था चोर

बकरी चोरी के घटना को अंजाम देने वाले मुख्य फरार आरोपी गोविंद रजक से एक गलती हो गई और वारदात के दौरान जल्दबाजी में अपनी चप्पल उतारकर फरियादी की चप्पल पहन आया था। घटना की रात जब आरोपी चोर ने अपनी चप्पल देखी तो वो चप्पल बदली हुई थी। इसके बाद दूसरे दिन शुक्रवार सुबह उसी चप्पल को पहनकर बदलने वापस अंमबा गांव फरियादी के घर जा रहा था। इससे पहले की आरोपी फरियादी के घर पहुंचता, बीच में ही उसका सामना फरियादी से हो गया। फरियादी की नजर जैसे ही चोर के पैरों पर पड़ी तो वो झट से अपनी चपप्ल पहचान गया। उसने तुरंत ही चोर को रोककर पूछताछ शुरू कर दी। इस दौरान ग्रामीणों ने भी चोर चारों तरफ से घेर लिया। मामला बिगड़ता देख पिटाई की डर से आरोपी पास लगे एक विशाल पेड़ पर चढ़ गया। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

//?feature=oembed

Hindi News / Rewa / चप्पल के चक्कर में पकड़ाया बकरी चोर, लोगों की दहशत में चढ़ गया पेड़ पर, अजीब है मामला

ट्रेंडिंग वीडियो