scriptपेट की तकलीफ में मरीज के घर पर ही ऑपरेशन करने लगा झोलाछाप, आंते बाहर आने से महिला की मौत | Fraudulent operation started at patient home due to stomach ache woman died due to intestines coming out | Patrika News
रीवा

पेट की तकलीफ में मरीज के घर पर ही ऑपरेशन करने लगा झोलाछाप, आंते बाहर आने से महिला की मौत

ऑपरेशन के दौरान आंते बाहर आने से हुई बुजुर्ग महिला की मौत। कैंची और ब्लेड लाश के पास ही छोड़कर चुपचाप भाग निकला झोलाछाप।

रीवाAug 17, 2023 / 05:05 pm

Faiz

jholachap operation women died

पेट की तकलीफ में मरीज के घर पर ही ऑपरेशन करने लगा झोलाछाप, आंते बाहर आने से महिला की मौत

मध्य प्रदेश के रीवा जिले से अलग होकर हालही में बने मऊगंज जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। बता दें कि, यहां एक झोलाछाप ने महिला के घर पर ही उसका ऑपरेशन करने के लिए पेट खोल दिया। लेकिन, गर्भाशय से आंतें बाहर आने के कारण उसकी मौत हो गई। महिला की मौत से घबराकर झोलाछाप आरोपी कैंची और ब्लेड मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। अब इस मामले की पड़ताल के लिए गुरुवार को पुलिस और एफएसएल की टीम ने मौके पर पहुंची है। फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है।


आपको बता दें कि, ये हैरान कर देने वाला मामला जिले के अंतर्गत आने वाले हनुमना थाना इलाके के उकसा कोठार गांव का है। जांच में जुटी पुलिस का कहना है कि, आरोपी तीन दिन से बुजुर्ग महिला का इलाज कर रहा था। वो बुधवार 16 अगस्त की शाम को भी महिला के घर पहुंचा था। उसने उसकी बहू को कमरे से बाहर किया और घर में ही बुजुर्ग महिला का ऑपरेशन करने लगा। लेकिन, पेट से आंते बाहर आ जाने के कारण जब महिला की मौत हो गई तो आरोपी किसी को बताए बिना महिला का पेट खुला छोड़कर ही मौके से फरार हो गया।

 

यह भी पढ़ें- 15 अगस्त तक 1 लाख नौकरियां देने वादा अधूरा, कमलनाथ बोले- ऐसे पवित्र दिन भी झूठी घोषणाएं करते हैं


घर पर अकेली थी सास-बहु

jholachap operation women died

मामले को लेकर हनुमना थाना प्रभारी उपनिरीक्षक चेतन मर्सकोले का कहना है कि, 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला दुआसिया साकेत को पेट संबंधी तकलीफ थी। जिस समय आरोपी ने उनका ऑपरेशन किया, तब घर पर बहू ही थी। लेकिन, काफी देर कमरे से किसी तरह की प्रतिक्रिया न मिलने पर बहु ने कमरे में जाकर देखा तो उनकी बुजुर्ग सास की लाश जमीन पर थी, जिसका पेट भी कुला था। इसके बाद बहु ने ही पुलिस को सूचना दी। मामले को संदिग्ध मानते हुए सीन ऑफ क्राइम मोबाइल यूनिट के प्रभारी डॉ. आरपी शुक्ला टीम के साथ पहुंचे। SDOP मऊगंज इंद्राज सिंह ने निरीक्षण किया।‌

 

यह भी पढ़ें- मोबाइल चोरी से शुरु हुआ विवाद, देखते-देखते बना दो पक्षों का संघर्ष, मारपीट और पथराव का वीडियो वायरल


मामले की जांच में जुटी पुलिस

इस संबंध में आसपास रहने वाले ग्रामीणों का कहना है कि, घर में सास और बहू ही रहती थीं। बाकी लोग मजदूरी करने बाहर गए हुए हैं। घटनास्थल के पास खाट पर मृतका के शरीर से आंतें बाहर निकली हुई थी। जो चादर ढंकी थी, वो भी खून से लथपथ थी। फिलहाल, पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजन को सौंप दिया है। पुलिस का कहना है कि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर केस दर्ज करते हुए आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी।

https://youtu.be/uVDguJ7O9mg

Hindi News / Rewa / पेट की तकलीफ में मरीज के घर पर ही ऑपरेशन करने लगा झोलाछाप, आंते बाहर आने से महिला की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो