scriptपत्नी की मौत से दुखी सेना के जवान ने पूछा सवाल- ‘अब देश के लिए अपना फर्ज देखूं या फिर अपने दो मासूम बच्चे’ | Bsf jawan corona positive wife death left two kids behind | Patrika News
रीवा

पत्नी की मौत से दुखी सेना के जवान ने पूछा सवाल- ‘अब देश के लिए अपना फर्ज देखूं या फिर अपने दो मासूम बच्चे’

12 घंटे भटकने के बाद शुरु हो पाया था BSF जवान की कोरोना संक्रमित पत्नी का इलाज, 4 दिन बाद हार गई जिंदगी की जंग..

रीवाApr 24, 2021 / 05:56 pm

Shailendra Sharma

01_bsf.png

,,

रीवा. कोरोना महामारी के बीच रोजाना ऐसी तस्वीरें सामने आ रही हैं जिन्हें देखकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं। ऐसी ही एक तस्वीर रीवा जिले में सामने आई है जो दिल को झकझोर देने वाली है। यहां इलाज के दौरान एक BSF जवान की पत्नी की मौत हो गई। पत्नी की मौत के बाद जवान ने दुखी मन से सवाल किया है कि वो अब देश के लिए फर्ज देखे या फिर अपने दो मासूम बच्चों को। बता दें कि पत्नी के इलाज के लिए भी बीएसएफ जवान को लाचार सिस्टम से जूझना पड़ा था और वो 12 घंटों तक बीमार पत्नी को लेकर अस्पतालों के चक्कर काटता रहा था। बाद में मीडिया की मदद से उनकी पत्नी श्यामवती का इलाज शुरु हो पाया था और उन्हें संजय गांधी अस्पताल में भर्ती किया गया था।

ये भी पढ़ें- देवदूत बन बचाईं जिंदगियां, रातभर बिना रुके दौड़ाया टैंकर, 7 घंटे में 400 दूर किमी. दूर से लेकर पहुंचे ऑक्सीजन

 

जब पत्नी की भर्ती कराने लाए थे उस वक्त की तस्वीर

जवान ने रुंधे गले से पूछा ‘अब कौन सा फर्ज देखूं’
BSF जवान विनोद तिवारी त्रिपुरा में पदस्थ हैं और पत्नी की तबीयत खराब होने की सूचना मिलने के बाद उनका इलाज कराने के लिए छुट्टी लेकर आए थे। जवान विनोद तिवारी ने बताया कि उनके दो बच्चे हैं जिनमें एक 13 साल का बेटा व एक 8 साल की बेटी है। न जाने अब पत्नी के जाने के बाद कैसे उनका पालन पोषण होगा। आंखों में आंसू लिए जवान ने आगे कहा कि मासूम बच्चों को तो अभी तक ये भी नहीं पता कि उनकी मां अब इस दुनिया में नहीं है और उसका अंतिम संस्कार कोविड गाइडलाइन के तहत किया जाना है ऐसे में बच्चे उसका चेहरा भी आखिरी बार नहीं देख पाएं। सिस्टम की लाचारी का शिकार होने के बाद पत्नी को खोने के गम में दुखी जवान विनोद तिवारी जाते जाते एक इतना बड़ा सवाल पूछ गए जिसका जवाब देना बेहद मुश्किल हैं। उन्होंने रोते हुए कहा कि अब वे देश के लिए अपना फर्ज देखें या फिर अपने दो मासूम बच्चों को ?

ये भी पढ़ें- 22 बार फोन करने पर भी कलेक्टर ने नहीं उठाया विधायक का फोन, सीएम को पत्र लिखकर की शिकायत

 

हाथ जोड़कर मीडिया का दिया धन्यवाद
पत्नी को खोने का गम लिए जवान विनोद तिवारी ने मदद के लिए मीडिया का शुक्रिया अदा किया। बता दें कि चार दिन पहले जवान विनोद तिवारी बीमार पत्नी को लेकर करीब 10 घंटों तक शहर के अलग अलग अस्पतालों का चक्कर लगाते रहे थे। तब देर शाम मीडिया के सामने अपनी व्यथा बताते हुए भी उनके आंसू छलक आए थे और उनकी स्थिति के बारे में जानकारी मिलने के बाद मीडिया की पहल पर ही उनकी पत्नी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के लिए दौरान चार दिन बाद उनका निधन हो गया।

देखें वी़डियो- बिजली सप्लाई बंद होते ही रुकी ऑक्सीजन सप्लाई, तड़पने लगे मरीज

https://www.dailymotion.com/embed/video/x80tls0

Hindi News / Rewa / पत्नी की मौत से दुखी सेना के जवान ने पूछा सवाल- ‘अब देश के लिए अपना फर्ज देखूं या फिर अपने दो मासूम बच्चे’

ट्रेंडिंग वीडियो