जानकारी दी गई है कि नवागत कलेक्टर बसंत कुर्रे भारतीय प्रशासनिक सेवा के २०१० बैच के अधिकारी हैं। पत्रिका से मोबाइल पर चर्चा के दौरान कलेक्टर बसंत कुर्रे ने कहा कि शासन की प्राथमिकता वाली योजना के साथ विकास को गति देंगे। उन्होंने कहा है कि शिक्षा की गुणवत्ता, स्वास्थ्य, महिला बाल विकास विभाग, पीएचई आदि विभाग की योजनाओं का क्रियान्वयन प्राथमिका से कराया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा है कि शासन की योजनाओं का लाभ अंतिमछोर तक पहुंचाने की दिशा में भी आश्वयक कदम उठाए जाएंगे। साथ ही नगरीय विकास एवं ग्रामीण विकास विभागों को बेहतर बनाने के प्रयास किए जाएंगे। नवागत कलेक्टर ने कहा है कि सभी के सहयोग से विकास को गति दी जाएगी। बतादें कि कलेक्टर बसंत कुर्रे अपर आयुक्त वाणिज्यकर इंदौर से पूर्व सीइओ जिला पंचायत बुरहानपुर, अपर कलेक्टर भोपाल, जबलपुर, उज्जैन जैसे पदों पर सक्रियता से अपनी सक्रिय सेवाएं दे चुके हैं। इसके पूर्व इंदौर, जलबपुर, होशंगाबाद, रतलाम, छतरपुर के एसडीएम भी रह चुके हैं।