14 सितंबर-
सुबह आठ बजे- 341.33 मीटर
दोपहर 12 बजे – 341.33 मीटर
सायं चार बजे- 341.34 मीटर
रात्रि आठ बजे- 341.36 मीटर
15 सितंबर-
सुबह आठ बजे- 341.40 मीटर
दोपहर 12 बजे – 341.42 मीटर
—
पूर्व में 15 सितंबर के दिन का जलस्तर
वर्ष 2019- 341.42 मीटर
2018- 341.64 मीटर
2017- 338.72 मीटर
2016- 341.42 मीटर
2015- 338.12 मीटर
2014- 340.15 मीटर
2013- 341.62 मीटर
2012- 341.61 मीटर
2011- 341.48 मीटर
2010- 332.35 मीटर
बाणसागर बांध में पानी के आवक की समीक्षा लगातार की जा रही है। जलसंसाधन के भोपाल स्थित अधिकारियों ने निर्देश दिया है कि जलभराव क्षमता के अनुरूप पानी बांध में रहे, यह लेवल भी मेंटेन करना है। इसलिए पानी की आवक कम होते ही गेट बंद किए जाएंगे। पूर्व के वर्षों में भी यही होता रहा है कि 341.64 मीटर के डेंजर जोन तक पानी का लेवल मेंटेन किया जाता रहा है। बिहार ने अपने हिस्से का पानी नहीं मांगा है, लेकिन बांध में जलभराव की क्षमता को देखते हुए दस गेट खोल दिए गए हैं।