scriptपिता इंजीनियर, भाई आर्मी में और ये गर्ल बन गई देश की पहली महिला फाइटर | avani chaturvedi female pilots inducted in iaf fighter squadron | Patrika News
रीवा

पिता इंजीनियर, भाई आर्मी में और ये गर्ल बन गई देश की पहली महिला फाइटर

मध्यप्रदेश के रीवा की अवनी चतुर्वेदी भारतीय वायुसेना में पहली महिला फाइटर बन गई है।

रीवाJun 18, 2016 / 07:33 pm

नितेश तिवारी

avani chaturvedi,female pilots,female Fighter Pilo

avani chaturvedi,female pilots,female Fighter Pilot,Indian Air Force,rewa


भोपाल। मध्यप्रदेश के रीवा की अवनी चतुर्वेदी भारतीय वायुसेना में पहली महिला फाइटर बन गई है। उनके साथ दो और जांबाज़ लड़कियों ने भारतीय वायुसेना में एक नया इतिहास रच दिया है। अवनी चतुर्वेदी के अलावा बिहार के बेगूसराय की भावना कांत और गुजरात के वडोदरा की मोहना सिंह भी देश का गौरव बढ़ाने में शामिल हैं। 


 मूल रूप से मध्यप्रदेश के रीवा की रहने वाली अवनी के पिता एग्जीक्यूटिव इंजीनियर हैं। जबकि भाई आर्मी में कैप्टन है। अवनी के चाचा सहित परिवार के कई सदस्य आर्मी के जरिए देशसेवा कर रहे हैं।

female pilots

इन्हीं वजहों से अवनी को भी ये लाइफ पसंद है। एक इंटरव्यू के दौरान अपने पुराने दिनों को याद करते हुए अवनी ने बताया था कि हर किसी को बचपन में आसमां की तरफ उड़ता प्लेन देखकर ऊपर उड़ने को जी चाहता है। आज उन्हें एयरफोर्स के जरिए ये मौका मिल रहा हैं।


-इंडियन एयरफोर्स में फिलहाल 94 महिला पायलट हैं। 
-लेकिन ये पायलट सुखोई, मिराज, जगुआर और मिग जैसे फाइटर जेट्स नहीं उड़ाती हैं।
-अवनी के एयरफोर्स ज्वाइन करते वक़्त उक्त महिलाएं केवल हेलीकॉप्टर और दूसरे विमान ही उड़ा रही थीं।

female pilots



परिवार से मिला सपोर्ट
अवनी कहती हैं कि फाइटर पायलट बनने का मौका मिला तो परिवार ने काफी सपोर्ट किया। परिवार की ओर से हर कदम पर प्रोत्साहित मिला। जब महिला होकर फ्लाइट उड़ाने की बात आती है तो अवनी कहती है कि ऐसा कुछ भी नहीं है जो महिलाओं के लिए मुश्किल है। इसमें किसी तरह की कोई मसल्स पावर की जरूरत नहीं होती। सबकुछ इस बात पर निर्भर है कि आपका निर्णय कैसा है और फ्लाइंग को लेकर आपमें कितना कौशल है।

महिलाओं को दिया संदेश
इस पायलट ने महिलाओं को संदेश देते हुए कहा कि महिलाएं किसी भी क्षेत्र में काम करने को सक्षम हैं। बस खुद को जागरूक रखने के साथ प्रोफेशनली सही साबित करने की कोशिश करनी चाहिए।




Hindi News / Rewa / पिता इंजीनियर, भाई आर्मी में और ये गर्ल बन गई देश की पहली महिला फाइटर

ट्रेंडिंग वीडियो