रीवा। जिला प्रशासन की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। बताया गया कि सर्किट हाउस में मंत्री महोदय के ठहरने की व्यवस्था की गई थी। राज निवास में प्रवेश करते ही मंत्री को 440 वॉल्ट का झटका लगा। वह तुरंत भागकर सर्किट हाउस के बाहर खड़े हुए। आनन-फानन में जिला प्रशासन ने वन विभाग के जयंती कुंज रेस्ट हाउस में ठहराया।
बाद में पता चला कि जिस राज निवास में मंत्री हो ठहराया गया था। वहां पूरे राज निवास में करंट फैला हुआ था। मिली जानकारी के मुताबिक जिला योजना समिति की बैठक और 15 अगस्त के मुख्य समारोह में शामिल होने के लिए प्रभारी मंत्री नरोत्तम मिश्रा रविवार की सुबह करीब 9 बजे रेवांचल सुपरफास्ट से रीवा पहुंचे।
प्रभारी मंत्री के ठहरने की व्यवस्था जिला प्रशासन ने राज निवास में बनाई गई थी। जैसे ही मंत्री ने राज निवास के अंदर प्रवेश किया तो दीवालों में करंट फैलने का एहसास हुआ। वह तुरंत राजनिवास से बाहर आ गए। बाद में वन विभाग के जयंती कुंज रेस्ट हाउस में ठहराया गया है।
प्रशासनिक लापरवाही
सर्किट हाउस के कर्मचारियों की मानें तो जिस राजनिवास में मंत्री को रूकना था। उसमें पूरी तरह करंट फैला हुआ था। जिसको तुरंत दुरुस्त कराया जा रहा हैं। यह रीवा जिला प्रशासन की एक बड़ी चूक थी। जिस तरह करंट फैला हुआ था इससे कई लोग करंट की चपेट में आ सकते थे।
बारिश बनी बजह
प्रदेश के जल संसाधन, जनसंपर्क, संसदीय कार्य मंत्री एवं रीवा के प्रभारी मंत्री नरोत्तम मिश्रा के आगमन के दो दिन पहले से ही बारिश चल रही थी। भीषण बारिश के कारण राजनिवास की पूरी बिल्डिंग करंट की चपेट में आ गई थी।
Hindi News / Rewa / MP: मंत्री को लगा 440 वॉल्ट का झटका, भाग कर खड़े हुए सर्किट हाउस से बाहर