RANK- 184
आपको बता दे आयशा फातिमा देवास जिले की रहने वाली है, जबकि दूसरी कैंडिडेट आयशा मकरानी अलीराजपुर जिले से आती हैं। दोनों UPSC के एग्जाम में शामिल हुई। तीनों स्टेज की परीक्षा में दोनों सम्मिलित हुई।यूपीएससी की ओर से जारी रिजल्ट के अनुसार आयशा फातिमा रोल नंबर 7811744 को 184वीं रैंक मिली है। इसी रोल नंबर पर एक दूसरी महिला अभ्यर्थी आयशा मकरानी ने भी परीक्षा और इंटरव्यू दिया था। अब दोनों महिला कैंडिडेट पास होने का दावा कर रही हैं।
PSEB: पंजाब बोर्ड 12वीं क्लास का रिजल्ट जारी, इस बार 92.47% स्टूडेंट्स पास
दोनों का रोल नंबर 7811744
सोशल मीडिया में वायरल दोनों आयशा का एडमिट कार्ड के मुताबिक रोल नंबर 7811744 है। देवास की आयशा के पिता का नाम नजीरुद्दीन है, जबकि अलीराजपुर की आयशा के पिता का नाम सलीमुद्दीन है। बड़ा फर्क यह है कि देवास की आयशा के रोल नंबर पर क्यू आर कोड है और अलीराजपुर की आयशा के एडमिट कार्ड में रोल नंबर पर यह कोड नहीं है। किस आयशा ने परीक्षा पास की है, यह अब जांच के बाद ही पता चल पायेगा।