scriptराजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती रिजल्ट 20 अगस्त को संभव, फिजिकल टेस्ट इसी सप्ताह शुरू! | Rajasthan Police Constable Exam Result Decalre On 20 August Possible | Patrika News
रिजल्‍ट्स

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती रिजल्ट 20 अगस्त को संभव, फिजिकल टेस्ट इसी सप्ताह शुरू!

राजस्था पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2018 का रिजल्ट इसी सप्ताह जारी किया जा रहा है

Aug 19, 2018 / 11:53 am

Anil Kumar

Rajasthan Police Constable Exam Result

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती रिजल्ट 20 अगस्त को संभव, फिजिकल टेस्ट इसी सप्ताह शुरू!

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2018 का रिजल्ट इसी सप्ताह जारी किया जा रहा है। हाईकोर्ट की ओर से राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2018 के तहत लगभग 13 हजार पदों पर परीक्षा के बारे में निर्णय दे दिया है। कोर्ट के निर्णय से इस भर्ती में नियुक्ति का रास्ता साफ हो चुका है। इस बारे में हाई कोर्ट ने कोटा व बारां के परीक्षा केन्द्र पर शाम की पारी का प्रश्नपत्र सुबह की पारी में बांटे जाने के मामले में दखल देने के मना कर दिया है। अब एक या दो दिन में इस भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी किया जा रहा है। खबर है कि इस भर्ती में सफल अभ्यर्थियों के फिजिकल टेस्ट भी इसी सप्ताह से शुरू हो जाएंगे।

 

 

यह था मामला
न्यायाधीश वी एस सिराधना ने इस मामले में गोपीचंद मीणा व अन्य की याचिकाओं को खारिज कर दिया है। प्रार्थीपक्ष की ओर से कहा गया था कि कोटा व बारां में कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के दूसरे दिन शाम की पारी का प्रश्नपत्र सुबह की पारी में ही बांट दिया गया, जबकि सुबह की पारी का प्रश्नपत्र शाम को दिया गया। इससे प्रश्नपत्र लीक हो गया।


सरकार के क्षेत्राधिकार में निर्णय
अतिरिक्त महाधिवक्ता शिवमंगल शर्मा ने राज्य सरकार की ओर से कहा कि शाम की पारी का प्रश्नपत्र सुबह बांटा गया, लेकिन यह केवल दो परीक्षा केन्द्रों पर ही हुआ और इसका कोई प्रभाव भी परीक्षा पर नहीं आया। किसी को इस बारे में पता ही नहीं चल पाया और परीक्षा की प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी थी। कोर्ट ने कहा कि कौनसा प्रश्नपत्र किस पारी में देना है, इसका निर्णय करना सरकार के क्षेत्राधिकार में है।

 

शारीरिक मापतौल और शारीरिक दक्षता परीक्षा

लिखित परीक्षा के नतीजे घोषित होने के बाद शारीरिक मापतौल और शारीरिक दक्षता परीक्षा (PST/PET) आयोजित होगी। इसके लिए उम्मीदवार को ज्यादा वक्त नहीं मिलेगा। लिखित परीक्षा के नतीजे घोषित होते ही PST/PET के एडमिट कार्ड जारी होंगे। और PST/PET का चरण शुरू हा जाएंगे। लिखित परीक्षा परिणाम राजस्थान पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर जारी किया जाएगा।

Hindi News / Education News / Results / राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती रिजल्ट 20 अगस्त को संभव, फिजिकल टेस्ट इसी सप्ताह शुरू!

ट्रेंडिंग वीडियो