कितने बजे तक आपत्ति दर्ज कर सकते हैं?
जेईई मेन पेपर 2 के सेशन टू की आंसर-की को लेकर छात्र आज रात 11 बजे तक आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। इसके बाद ऑब्जेक्शन लिंक बंद हो जाएगा। ऐसे में छात्र देर न करें और जल्द-से-जल्द अपनी आपत्ति दर्ज करा लें। इसके लिए जेईई मेन की आधिकारिक वेबसाइट jeemains.nta.ac.in पर जाएं। ऐसे डाउनलोड करें आंसर-की (JEE Main Paper 2 Answer Key)
जेईई मेन पेपर 2 सेशन टू की आंसर-की डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं होमपेज पर प्रोविजनल आंसर-की का लिंक दिया गया, इस पर क्लिक करें
एक नया पेज खुलेगा, इसमें आंसर-की का लिंक दिया होगा, इस लिंक पर क्लिक करें जेईई मेन पेपर 2 सेशन टू की आंसर-की की पीडीएफ दिखेगी, इस पर क्लिक करें अब जिस जवाब पर आपत्ति दर्ज करनी हो कर लें
जल्द जारी होगी फाइनल आंसर-की
मालूम हो कि अभी जारी आंसर-की प्रोविजनल है। जेईई मेन पेपर 2 के सेशन टू की फाइनल आंसर-की जल्द ही रिलीज किया जाएगा। बता दें जेईई पेपर-1 के जरिए आप बी.टेक कोर्स में दाखिला पा सकते हैं। वहीं पेपर-2 बी. आर्क, बी-प्लानिंग जैसे कोर्स ऑफर करता है।